Home गैजेट्स Vivo Y27 Discount Sale: 12 हजार में मिलेगी 12GB रैम! 3 हजार...

Vivo Y27 Discount Sale: 12 हजार में मिलेगी 12GB रैम! 3 हजार गिरी इस Vivo फोन की कीमत, ऑफर की डिटेल जानें यहां

Vivo Y27 Discount Sale: 15 हजार का है बजट? तो खरीद सकते हैं Vivo Y27 और इसकी कीमत में हुई 3 हजार रुपये की कटौती हो गई है, आइए जानते हैं..

Vivo Y27 Discount Sale: Vivo V27 5G एक ऐसा ही स्मार्टफोन है जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। कम कीमत में आपको बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन चाहिए तो वो वीवो का वाई27 है। वीवो का वाई27 सस्ता फोन सस्ता हो गया है, वैसे तो भारतीय मोबाइल बाजार में वीवों के कई फोन मौजूद है, अगर वीवो फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की बात करें तो इसको 14,999 रुपये में उतारा गया था और अब इस पर 3 हजार की कटौती के बाद ये फोन सिर्फ 11999 रुपये में आपको मिल रहा है, लेकिन आपको इसे खरीदने से पहले कुछ चीजों का बारे में पता होना चाहिए। इसके अलावा हम आपको डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में भी बताने जा रहे हैं..

Vivo Y27 Discount Sale: Specifications

वीवो के इस फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.64 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जो और 600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डुअल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर, साथ में 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है, सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। वीवो वाई27 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर के साथ 6GB वर्चुअल रैम का फायदा भी यूजर उठा सकते हैं।

Battery Capacity and Colour Options

वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 44 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही वीवो वाई27 को ब्लैक और ग्रीन दो कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है, नई कीमत के साथ ये फोन Flipkart पर लिस्टेड है। इसके अलावा Mediatek Dimensity 7200 5G Processor भी दिया जाता है। HDFC Bank Credit और Debit Card से पेमेंट करने पर भी आपको छूट दी जा सकती है।

और पढ़े- iPhone 13 Discounted Sale : फ्लिपकार्ट सेल में आधे से भी कम कीमत में आईफोन13 खरीदने पर महाबचत, ऑफर डिटेल यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version