Home गैजेट्स Vivo Y36 5G: वीवो का 50MP कैमरा वाला ये फोन है बेहद...

Vivo Y36 5G: वीवो का 50MP कैमरा वाला ये फोन है बेहद शानदार, जानें कीमत-फीचर्स

Vivo Y36 5G: आजकल कंपनी रोज नए-ऩए फोन लॉन्च कर रही है् आते है, ऐसे में होता ये है कि कौन सा फोन खरीदें कौन सा नहीं, तो चलिए आज हम आपको बेहतर ऑप्शन देते है

Vivo Y36 5G: आजकल कंपनी रोज नए-ऩए फोन लॉन्च कर रही है् आते है, ऐसे में होता ये है कि कौन सा फोन खरीदें कौन सा नहीं नया फोन खरीदने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि इस फोन में ऐसी क्या खासयितें है, और ये फोन क्यों खरीदना चाहिए, अब फोन खरीदने से पहले आपकी सारी चिंता खत्म है। Vivo Y36 5G का फोन क्यों खरीदें। तो चलिए बताते है

Vivo Y36 5G के फीचर्स और कीमत

Vivo Y36 5G को सिंगल वेरिएंट में पेश हुआ है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की बात करें
तो इसकी कीमत 16,999 है और इसको दो कलर ऑप्शन ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड में बाजार में उतारा है। वीवो Y36 और ओप्पो A78 की पहली बात ये दोनों ही फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित हैं। वीवो Y36 के फोन में 6.64-इंच फुल-HD+ (1,080×2,388 पिक्सल) की स्क्रीन दी गई है।

Vivo Y36 5G का कैमरा

50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं तो ओप्पो A78 में 8-मेगापिक्सल और Vivo Y36 में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है।इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर + 2MP डेप्थ लेंस शामिल है। सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में सिंगल 16MP स्नैपर है।

वीवो एक विश्वसनीय और बड़ी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी है। वीवो का ग्लोबल मार्केट में कुछ अलग ही तरह से जलबा बना हुआ है। वीवो के इस स्मार्टफोन में तगड़ी रैम मिल रही है साथ में कैमरा भी बढ़िया मिल रहा है। 8GB RAM साथ में 50MP का कैमरे के साथ वीवो डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है। मेमोरी डिपार्टमेंट के लिए वीवो डिवाइस 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है।

 

Exit mobile version