Vivo Y36 : बेहतरीन स्टाइल और बिंदास 5G नेटवर्क वाले स्मार्टफोन आए दिन सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में ओप्पो को जबरदस्त टक्कर देने के लिए वीवो द्वारा पेश किया गया है न्यू 5G नेटवर्क वाला फोन. यह फोन ओप्पो के हर एक हैंडसेट को मात देता हुआ दिख रहा है.
पहल आपको इस वीवो के इस फोन का नाम बात देते है. इस फोन का नाम है Vivo Y36 5G Smartphone, इस फोन का लुक और इसके पीछे की साइड दिए जा रहे है कैमरे एकदम फाड़ू और बिंदास लुक में मौजूद है. वहीं इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आपको एक से अधिक एक अच्छे मिलने वाले है. इसके अलावा इस फोन की कीमत और इसका बैटरी बैकअप कितना रहने वाला है इसकी डिटेल्स भी आइए जान लेते है पूरे विस्तार से.
Vivo Y36 5G New Smartphone के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर डिटेल्स दे तो आपको बात दें वीवो के इस वीवो Y36 स्मार्टफोन के अंदर आपको एक बड़ी वाली शानदार डिस्प्ले दी जा रही है. यह स्क्रीन आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ में 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मौजूद मिलेगी. जो कि 6.64 इंच की फुल HD+ LCD और फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दी जा रही है. इसके अलावा इस स्क्रीन का ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर के साथ सपोर्ट करेगा. साथ ही इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की अगर बात करें तो इस वीवो Y36 मोबाइल में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता हुआ मिलेगा Android 13 के आधार पर. इसके अलावा इस फोन में मिलने वाले इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो अपको इसमें 8 GB रैम के साथ में 128 GB तक का स्टोरेज दिया जा रहा है.
Vivo Y36 के शानदार कैमरे
वीडियो और फोटो के लिए फुल एचडी वाले कैमरे का सेटअप आपको इसके अंदर मिल जायेगा. इसका पहला कैमरा आपको 50 megapixel का मौजूद मिलेगा जो इसका प्राइमरी कैमरा होगा. वहीं सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Vivo Y36 Smartphone की दमदार बैटरी
Vivo Y36 में आपको बैटरी बैकअप काफी अच्छा मिलने वाला है. इसके अंदर आपको 5000mAh की बैटरी दी जा रही है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने में सफल रहने वाली है.
Vivo Y36 New Smartphone की कीमत
Vivo Y36 की कीमत की अगर डिटेल्स दे तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको 16,999 रुपए पढ़ेगी.
Nokia C12 Pro किलर लुक में लॉन्च, जानें सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।