
Vivo Y36 : आजकल लोग फोन बाजार में 5G स्मार्टफोन लेने की ज्यादा हो होड़ रख रहे हैं. ऐसे में सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की पूरी तरीके से तैयारी में है. कुछ फोन कंपनियों के तो 5G फोन अवेलेबल भी है जो अच्छी सेल के पायदान पर दिख रहे हैं. इसी कड़ी के अंदर वो द्वारा लॉन्च किया गया है धांसू बैटरी लाइफ के साथ न्यू 5G स्मार्टफोन.
पूरी जानकारी वीवो के इस हैंडसेट की देने से पहले आपको बता दें इस हैंडसेट का नाम है वीवो y36 स्मार्टफोन (Vivo Y36) लुक वाइस यह फोन एकदम अमेजिंग किलर लुक और डिजाइन में दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन आपको लेटेस्ट वर्जन पर आधारित मिलेंगे. साथ ही इसका कैमरा एकदम बिंदास फोटो और वीडियो के लिए सक्षम है. आइए जानें इस फोन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.
Vivo Y36 5G New Smartphone के सभी स्पेसिफिकेशन डिटेल्स जानें
सबसे पहले आपको वीवो निर्माता स्मार्टफोन कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए Vivo Y36 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी देते है. इस फोन में आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली फुल HD में डिस्प्ले दी जाएगी. जो की 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आयेगी. यह डिस्प्ले आपको 6.64 इंच की मिलेगी. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर आधारित होगा.
Vivo Y36 New Smartphone का इंटरनल स्टोरेज जानें
वीवो के इस Vivo Y36 Smartphone में मिलने वाले इंटरनल स्टोरेज की अगर जानकर दे तो आपको बता दें इस स्मार्टफोन में आपको 8 GB रैम का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है. साथ ही 128 GB तक स्टोरेज इसका इंटरनल स्पेस होगा.
Vivo Y36 5G Smartphone के बेहतरीन कैमरे
कैमरे के मामले में इसमें आपको पहला कैमरा दिया जा रहा है 50 megapixel का, इसके अलावा इसके फ्रंट में आपको 16 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा.
Vivo Y36 Smartphone की दमदार बैटरी
सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें आपको दमदार बैटरी मिलेगी. इस वीवो Y36 में आपको 5000mAh की बैटरी दी जा रहे है, जो 44W फास्ट चार्जिंग के साथ है.
Vivo Y36 New Smartphone की कीमत
Vivo Y36 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की 16,999 रुपये तक पढ़ने वाली है.
IPHONE तक को टक्कर देगा VIVO V26 5G SMARTPHONE, जानें कैमरा क्वालिटी और कीमत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे