Voltas Split AC Offer: पूरे 55% की छूट LG, Voltas, Lloyd ब्रांड के AC खरीदने पर पर, सेल में लगी ऑफर्स की झड़ी

Voltas Split AC Offer: अमेज़न प्राइम डे सेल में एसी काफी सस्ते में मिल रहा है। अमेज़न प्राइम डे सेल में एसी काफी सस्ते में मिल रहा है, चलिए जानते हैं...

Voltas Split AC Offer: अगर आप किसी कारण तपती गर्मी में एयर कंडिशनर नहीं खरीद पाए हैं, तो आपके लिए अमेज़न बेस्ट मौका लाया है. यहां प्राइम डे सेल में वोल्टास, LG जैसे ब्रांड के एसी को काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

Amazon Sale 2023: Voltas Split AC Offer

अमेज़न पर इन दिनों सेल चल रही है और इस सेल में एक से बढ़कर एक आइटम पर दिन तक चलेगी। यहां सेल में हर कैटेगरी के सामान पर काफी शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन के अलावा फोन पर भी बंपर छूट मिल रही है। एसी की बात करें तो गर्मी के मौसम में इसका दाम आसमान छूने लगता है, पर इन दिनों सेल पर बंपर छूट का फायदा आप उठा सकते हैं…

Voltas 1.4 Three Star Inverter Split AC

इस एसी को सेल में 55% छूट के बाद 31,990 रुपये में मिल रहा है, तो चलिए इस एसी को लेने के लिए आप देर ना करें। इस एसी में कई आधुनिक फीचर्स दी गई है।

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

सेल में एसी पर पूरे 45% डिस्काउंट मिल रहा है, इसके बाद कीमत 32,990 रुपये रह गई है लॉयड का स्प्लिट एसी एक वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर साथ आता है जो कमरे के टेम्प्रेचर और गर्मी लोड को भी सहने की क्षमता रखता हैं।

LG 1.5 टन 5 स्टार AI डुअल इन्वर्टर स्प्लिट AC

इस एसी को अमेज़न प्राइम से 41% छूट पर खरीद सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 41,490 रुपये हो जाती है। LG का स्प्लिट एसी 6 फैन स्पीड के साथ आता है, और स्मार्ट डायग्नोसिस सिस्टम भी इसमे शामिल है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles