Washing Machine Offers: कपड़े धोने के लिए आज के समय में लोग वाशिंग मशीन का ही इस्तेमाल करते हैं। वाशिंग मशीन से कपड़ा धोने पर समय का बचत होता है इसके साथ ही साथ अच्छी वाशिंग भी होती है । हालांकि इसकी कीमत अधिक होने से सभी लोग इसकी खरीदारी नहीं कर पाते। आप भी अगर वाशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट नहीं बन पा रहा है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। 8000 की रेंज में वाशिंग मशीन अमेजॉन पर मिल रहा है। जानते हैं इस डील के बारे में…
Voltas Beko, 6.5kg Semi-Automatic Top Loading Washing मशीन (Washing Machine Offers)
टाटा की वोल्टास बेको सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन पर 36% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वैसे तो इसकी कीमत 12500 है लेकिन आप ऑफर के साथ 7999 में इसकी खरीदारी कर पाएंगे।सिंगल फैमिली के लिए यह काफी अच्छा विकल्प है।मजबूती के आधार पर आप कम बजट में इसकी खरीदारी कर पाएंगे। यह फाइव स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है।
VW 7.5 kg 5star Aqua Spain semi automatic top load washing machine
अमेजॉन पर इस प्रोडक्ट को बेस्ट सेलिंग का टैग दिया गया है इसके साथ यूजर्स ने 4.6 स्टार की रेटिंग मिली है। इसका रेट 18999 है लेकिन इस पर 64% का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद आप 6799 रुपए में इसकी खरीदारी कर पाएंगे। यदि इस डील का फायदा उठाते हैं तो सीधा 12200 का बचत आपको होगा।
Power guard 7.2 kg semi automatic top loading washing machine
पावर गार्ड की इस वाशिंग मशीन पर आपको 50% का डिस्काउंट मिलेगा। आप इस वाशिंग मशीन को 7440 में खरीद सकते हैं जबकि इसकी कीमत 17990 रुपए है। इस वाशिंग मशीन की खरीदारी पर आपको EMI का ऑप्शन भी मिल जाएगा। यह वाशिंग मशीन एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है।
आपको बता दे अमेजॉन पर यह दिल कुछ समय के लिए ही चलाया जा रहा है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो जल्द से जल्द खरीदारी कर ले। डील बंद होने के बाद आप खरीदारी नहीं कर पाएंगे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।