Home गैजेट्स Water Heater: बिना बिजली और गैस के चलने वाला ये गीजर, धुआं-धाड़...

Water Heater: बिना बिजली और गैस के चलने वाला ये गीजर, धुआं-धाड़ गर्म करता है पानी, अब से नो इलेक्ट्रिसिटी बिल नो खर्चा

Water Heater: अब आप सोचिए कि ऐसा हीटर जिसके चलाने से ना बिजली का खर्चा और ना ही गैस का खर्चा होता है, बस सब आराम से काम बन जाता है, आइए जान लेते है।

Water Heater
Water Heater

Water Heater: भारत के अधिकतर शहरों में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और अधिकतर शहरों में लोगों को अब गर्म पानी की जरूरत पड़ने लगी है। सर्दियां जोरों पर है, रूम हीटर चलाएं तो बिजली का बिल, पानी गर्म करें तो बिजली का बिल। और ऐसी ठंड़ में गरम पानी के बिना गुजारा नहीं होने वाला है।

घर के हर काम में गर्म पानी ही चाहिए होता है। चाहे फिर वो रसोई का काम हो, कपड़े धोने का या फिर नहाने धोने का। पर जब न गैस का खर्चा हो और ना ही बिजली का तो आपके लिए पानी गर्म करने का आसान तरीका बता देते हैं। और ये आपको काफी आराम के साथ बिना किसी खर्चे के सुविधा देगा।

जान लीजिये

आज हम आपको एक ऐसे गीजर के बारे में बता रहे हैं जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको न तो बिजली की जरूरत पड़ेगी और न ही गैस की। ये हर तरीके से आपका साथ देगा।

कौन सा वाटर हीटर

हम यहां सोलर वाटर हीटर के बारे में बात कर रहे हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ सूर्य की रौशनी की जरूरत पड़ती है। जिसके बाद यह पानी को गर्म कर लेता है।

ऐसे करता है काम

सोलर वाटर हीटर को काम करने के लिए बस दो कम्पोनेनेट की जरूरत होती है। इसमें एक सोलर कलेक्टर और दूसरा स्टोरेज टैंक होता है। ये दोनो ही कम्पोनेट इसके लिए काफी जरूरी होते है जो इसको सफलतापूर्वक रन करने में मदद करते हैं।

सोलर कलेक्टर

सोलर कलेक्टर, सूर्य की रौशनी से हीट जनरेट करता है और इस हीट से पानी को गर्म करता है। कलेक्टर में इतनी क्षमता होती है कि वो पानी को एक विशेष टेम्परेचर तक गर्म कर देती है, जिसके बाद आप उसको अपने यूज में ले लेते हैं।

स्टोरेज का फायदा

स्टोरेज टैंक काफी बड़ा होता है और लंबे समय तक पानी को गर्म रखता है। आप कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं, और कभी भी जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल करते हैं।

Thanks For Reading!

ये भी पढ़े- http://OPPO Find N5: सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन, मजबूत और बिल्कुल टिकाऊ, इस दिन होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version