Home गैजेट्स Way To Find Lost Phone: फोन चोरी हो गया? घबराना नहीं, ढूंढना...

Way To Find Lost Phone: फोन चोरी हो गया? घबराना नहीं, ढूंढना बेहद आसान, ऐसे करें ट्रैक

Way To Find Lost Phone: अब खोए या चोरी हुए फोन के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि इस फोन को ढूंढना अब आपके लिए आसान हो गया है, चलिए बताते हैं

Way To Find Lost Phone: अब आपके फोन गुम जाने या चोरी हो जाने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोई भी फोन जो खो गया है, या चोरी हो गया है उसको आप आसानी से ढ़ूढ सकते हैं, केन्द्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आने वाली 17 तारीख को एक नया पोर्टल जारी करने का निर्णय लिया है, जिसके चलते आप अपने जिगर के टुकड़े को आसानी से पता कर सकते हो कि आपका फोन कहां हैं…

सरकार जिस पोर्टल को लॉन्च करने जा रही ,  उस पोर्टल का नाम Sanchar Saathi है, जिसकी मदद से खोए और चोरी हुए फोन को ढ़ूढना बेहद आसान हो जाएगा

Way To Find Lost Phone: यहां लोगिन करके पाएँ अपना फोन

अब गुम हुआ मोबाइल ढूंढना आसान हो गया है। 17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस है। और इसी अवसर पर सरकार ने इस नए सरकारी पोर्टल www.sancharsathi.gov.in लॉन्च करने का फैसला लिया है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव 17 मई को इस सरकारी पोर्टल संचार साथी पोर्टल को लॉन्च करने जा रहे हैं। जिसके बाद से ही खोये और गुम होए फोन को पाना अब मुश्किल नहीं होगा।

AC Buying Tips: सावधान! नए एसी खरीदने से पहले चेक जरूर करें ये चीजें, नहीं तो पड़ेगा पछताना आप न करें गलती

इस पोर्टल के जरिए देश के लाखों लोग अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक कर पाएंगे। यह पोर्टल पूरे देश में अपनी सेवाएं देगा और सभी मोबाइल नेटवर्क्स तथा दूरसंचार सर्किल्स में खोई या चोरी हुए मोबाइल्स को ट्रैक करने का काम करेगा।

सिर्फ दिल्ली और मुंबई में करेंगे काम (Sanchar Saathi Portal)

आधिकारिक जानकारी जो हमे मिली है उसकी माने तो  यह पोर्टल केवल दिल्ली और मुंबई के इलाके में अभी कार्यरत है। सबसे बड़ी बात ये है कि इनकी मदद से  4,70,000 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक किया गया है

इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से 2,40,000 से अधिक मोबाइल फोन को  ट्रैक किया गया है।  साथ ही साथ अलावा पोर्टल के जरिए लगभग 8,000 फोन भी वापस पाए जा चुके हैं।

आपको बता दें कि सरकारी पोर्टल का आधिकारिक उद्घाटन आने वाली 17 मई को होगा।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version