Meta Ai Technology: वॉट्सऐप-फेसबुक मैसेजिंग ऐप दोनो ही बेहद जरूरी है। इस पर ब्लू रिंग नजर आता है और ये भी एक अलग तरह से काम करता है इस पर सबसे आसान बात ये है कि आप इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी मेटा एआई से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और ये आपके हर सवाल का जवाब हिंदी में देने में समर्थ है। इसके अलावा ये फोटो बनवाने के लिए भी आप हिंदी में प्रॉम्प्ट लिख पाएंगे और बढ़िया फोटो जेनरेट करा सकेंगे। इससे हिंदी में प्रॉम्प्ट करना बेहद आसान होगा।
ऐसे करें इस्तेमाल?
- इसको यूज करने के लिए सबसे पहले अपने फोन या कम्पयूटर में सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
- और उसके बाद फिर चैट सेक्शन में जाकर टैप करें।
- यहां आपको फिर दाई तरफ नीले रंग का छोटा सा सर्कल दिखाई पडे़गा देगा उसके बाद उस पर क्लिक करें फिर आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप मेटा AI के Llama-3 पर पहुंचेंगे
- और यहां टर्म ऑफ यूज पढ़ें और इसे एक्सेप्ट कर लें।
हिंदी चैट फीचर जल्दी शुरू होगा
ये फीचर अपडेट आपको इस हफ्ते से मिल जाएगा और इसमें आप हिंदी-इंगिलश के अलावा और 6 अलग-अलग भाषाओं में अपना सवाल पूछ सकेंगे और जवाब हासिल कर सकेंगे। बता दें कि मेटा के मुताबिक, मैसेजिंग ऐप पर इसका एआई चैटबॉट अर्जेंटीना, चिली, मैक्सिको और कैमरून के साथ 22 देशों में उपलब्ध है। मेटा अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए अपडेट पर टेस्टिंग करता रहता है।
इसके अलावा वॉट्सऐप पर एआई चैटबॉट में कुछ नए फीचर्स को भी अनुभव ले सकते हैं। इस एडवांस्ड फीचर में एआई जेनरेटेड फोटोज को एडिट करना बेहद ही आसान होगा, क्योंकि ये एक शानदार फोटो एडिट फीचर है, जो बेहद ही हाईटेक है।
कब हुई मेटा एआई की शुरुआत
पिछले ही महीने मेटा ने भारतीय यूजर्स के लिए फेसबुक और वॉट्सऐप पर एआई चैटबॉट की शुरुआत की थी। इसके अंदर फोटो जेनरेट करने के लिए सवालों के जवाबों को भी प्राप्त किया जा सकता है। मेटा पिछले कुछ महीनों से यूजर्स के साथ एआई चैटबॉट की टेस्टिंग कर रहा है और हिंदी भाषा का सपोर्ट ऐड करना ये प्लेटफॉर्म का भारतीय यूजर्स के लिए बड़ा कदम साबित हो सकता है।
जो भी लोग इंग्लिश भाषा को लिख या समझ नहीं सकते हैं उनके लिए ये बेहद ही फायदेमंद साबित होगा। अब से वे सभी इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी में का जवाब हासिल कर सकेंगे और फोटो बनवाने के लिए हिंदी प्रॉम्प्ट भी लिख पाएंगें।
AlSo Read This: Insects Repellent Machine: मानसून में मच्छर-मक्खियों नें जीना कर दिया बेहाल, तो घर में लगाएं ये गैजेट, कीमत सिर्फ 300 रूपये
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे