Home गैजेट्स WhatsApp Advance Short Keys: इन शॉर्टकट Keys का करेंगे इस्तेमाल तो बन...

WhatsApp Advance Short Keys: इन शॉर्टकट Keys का करेंगे इस्तेमाल तो बन जाएंगे एक्सपर्ट, फटाफट होंगे सभी काम

WhatsApp Advance Short Keys: व्हाट्सऐप को यूज कर रहे हैं तो बता दें कि कुछ एडवांस्ड शोर्ट किइ का इस्तेमाल करके आप इसको अपने लिए और भी आसान बना सकते हैं।

WhatsApp Advance Short Keys: इस डिजिटल युग में वैसे तो मैसेज के कई प्लेटफार्म में है, जो हम अपनी दैनिक लाइफ में इस्तेमाल करते हैं, पर अगर व्टासऐप की बात करें तो सभी मैसिजिंग प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा यूज होने वाला प्लेटफार्म है, लाखों नहीं करोड़ो यूजर इसे यूज करते हैं। व्टास्ऐप सभी को यूज करना आता है पर इसकी कुछ खास और शोर्ट किज ऐसी है जिनका इस्तेमाल आपके लिए इस प्लेटफार्म को ईजी बना देता है तो चलिए जानते है उन शानदार short keys जो आपको इसको यूज करने में बिल्कुल एडवांस्ड बना देगी।

WhatsApp Advance Short Keys: इन short keys को करे इस्तेमाल

New Chat के लिए करें प्रेस

Ctrl + N: नई चैट के लिए कंट्रोल के साथ N प्रेस करें, एक दम से ऑप्शन खुलकर यहां आ जाएगा।

Next Chat के लिए प्रेस करें

Ctrl + Shift + ]: अगली चैट के लिए कंट्रोल के साथ Shift के साथ इस साइन को प्रेस करें, इससे चैट का अगला ऑप्शन खुल जाएगा।

Last Chat के लिए करें प्रेस

Ctrl + Shift + [: पिछली चैट के लिए कंट्रोल के साथ Shift के साथ इस साइन को प्रेस करें और इससे आपके पास पुरानी चैट जैसे की तैसे आ जाएगी।

Contacts Search के लिए प्रेस करें

Ctrl + E: किसी कॉन्टैक्ट को सर्च करने के लिए कंट्रोल के साथ E प्रेस करें, ऐसा करते ही आप जिस भी व्यक्ति का कॉन्टेक्ट ढ़ूढ़ रहे हैं वो आपके सामने आ जाएगा।

Mute/unmute के लिए दबाएं ये ..

Ctrl + Shift + M: किसी भी चैट को Mute/unmute करने के लिए कंट्रोल के साथ Shift और M को प्रेस करें, इसके बाद आप अपनी मर्जी से किसी की भी चैट को म्यूट और अनम्यूट कर सकते हैं।

Chat Delete करने के लिए करें प्रेस

Ctrl + Backspace: सेलेक्टेड चैट को डिलीट करने के लिए कंट्रोल के साथ Backspace प्रेस करें, इससे आपकी सारी चैट डीलिट हो जाएगी।

रीड मार्क देने के लिए प्रेस करें

Ctrl + Shift + U: चैट को रीड मार्क करने के लिए कंट्रोल के साथ Shift और U प्रेस करें, इससे सारी चैट रीड मार्क को दिखाने लगेगी।

इन कमाड्स को यूज करके आप व्टासऐप में बिल्कुल शोर्ट कीइज को लेकर एक्सपर्ट हो जाएंगे और अपना काम जल्दी व आसानी से कर सकेंगें

Recording Gadgets In Bedroom: सावधान! कहीं आपके बेडरूम में रिकॉर्डिंग तो नहीं करते हैं ये गैजेट्स?

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version