WhatsApp Features: WhatsApp आप बेशक इस्तेमाल करते हैं लेकिन ज़रा खुद से सवाल पूछिए कि क्या ऐप में मिलने वाले सभी फीचर्स की आपको जानकारी है? हम आज आप लोगों को तीन ऐसी काम की सेटिंग्स बताने वाले हैं जिन्हें अगर आपने ऑन नहीं रखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप बड़ी गलती कर रहे हैं, चलिए बताते हैं आपको वॉट्सऐप पर कुछ खास फीचर्स के बारे में विस्तार से..
WhatsApp Features: व्हॉट्सऐप सेटिंग
हम बात कर रहे WhatsApp Privacy Features के बारे में, ये फीचर्स आपके अकाउंट की सिक्योरिटी को और भी ज्यादा मजबूत बनाते हैं। इससे आपके की अकाउंट की ‘मजबूती’ होती है और आप काफी काम बेहतर कर लेते हैं।
WhatsApp Features: ऐसे करेंगे मदद
ये प्राइवेसी फीचर्स इतने ज्यादा काम के हैं कि आपको अनजान कॉल्स से लोकेशन चोरी होने से बचाने में मदद करेंगे
WhatsApp Features: पहली सेटिंग
व्हॉट्सऐप सेटिंग्स में प्राइवेसी में एडवांस्ड ऑप्शन पर टैप करें, यहां ब्लॉक unknown अकाउंट मैसेज फीचर ऑन करें, ये फीचर अनजान नंबर से लगातार आ रहे मैसेज को रोकने में मदद करेगा।
WhatsApp Features: दूसरी सेटिंग
व्हॉट्सऐप सेटिंग्स में प्राइवेसी ऑप्शन में एडवांस्ड पर क्लिक करें, इसके बाद प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस इन कॉल्स ऑप्शन को ऑन करें, इससे व्हॉट्सऐप कॉल के जरिए कोई लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाएगा
WhatsApp Features: तीसरी सेटिंग
व्हॉट्सऐप सेटिंग्स में जैसे ही प्राइवेसी ऑप्शन में जाएंगे आपको एडवांस्ड ऑप्शन दिखेगा, इसके बाद डिसेबल लिंक प्रीव्यू ऑप्शन को ऑन कर लेना है, ये फीचर भी आपके आईपी एड्रेस को बचाने में मदद करेगा।
वॉट्सऐप स्टेट्स में मेंशन
अब आप वॉट्सऐप स्टोरी पर भी अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को मेंशन कर सकते हैं. ये फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ही काम करेगा। वॉट्सऐप स्टोरी में किसी को टैग करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें। वॉट्सऐप ओपन करें और स्टेट्स सेक्शन में जाएं. जो फोटो स्टेट्स पर लगाना चाहते हैं वो सलेक्ट करें।
टैग @ आइकन
इसके बाद जहां पर कैप्शन लिखते हैं उसी के राइट साइड कॉर्नर पर आपको टैग @ आइकन शो हो रहा होगा, इस पर क्लिक करें। टैग आइकन पर क्लिक करें, टर्म एंड कंडीशन है सब ध्यान से पढ़ें और कंटीन्यू पर क्लिक कर के आगे प्रोसीड करें।
अब वॉट्सऐप के सर्चबार में वो नाम लिखें जिसे मेंशन करना चाहते हैं। आप जितने मर्जी कॉन्टैक्ट सलेक्ट कर सकते हैं।