Home गैजेट्स WhatsApp 5 New Features: वॉट्सऐप के इन 5 नए फीचर्स से बदल...

WhatsApp 5 New Features: वॉट्सऐप के इन 5 नए फीचर्स से बदल जाएगा यूजर्स का एक्सपीरियंस, आप भी जानकर जाएंगे उछल

WhatsApp 5 New Features: मेटा स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्स ऐप नए 5 फीचर्स के साथ इसे अपडे़ट करने जा रहे हैं, आइए जानते हैं कौन-कौन से है नये फीचर्स

WhatsApp 5 New Features
WhatsApp 5 New Features

WhatsApp 5 New Features: WhatsApp जल्द ही नए टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स लाने वाला है। WABetaInfo के मुताबिक, ये फीचर्स यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर और ज्यादा स्मार्ट बनाएंगे। इन पर अभी टेस्टिंग चल रही है। वो फीचर्स कौन-कौन से है, चलिए जानते है डिटेल में

WhatsApp फीचर्स

1.ग्रुप चैट आसान

WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है जिससे “Chats” टैब में ग्रुप और कम्युनिटी बनाना आसान होगा। इसके बाद अब अलग-अलग सेक्शन में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2. AR कैमरा फीचर

iOS पर नया AR कैमरा फीचर शामिल होगा। इसमें लो-लाइट मोड समेत फेस फिल्टर और बैकग्राउंड बदलने के ऑप्शन भी शामिल होंगे। बता दें कि वीडियो कॉल्स अब और इंटरेस्टिंग बनेंगी।

3. इमेज सर्च टूल

WhatsApp Web में इमेज सर्च का नया टूल आएगा और इससे आप गूगल पर इमेज अपलोड कर उसकी असलियत और जानकारी तुरंत चेक कर पाएंगे।

4. सपोर्ट टीम चैट

WhatsApp Web पर “Chat with Us” फीचर आने वाला है और इसमें आप डायरेक्ट WhatsApp की सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं। FAQs देखने की जरूरत अब इसके बाद से नहीं पडे़गी।

5. इमोजी एनिमेशन

WhatsApp पर इमोजी, स्टिकर्स और GIF का एनिमेशन मैनेज करने का फीचर जल्द आएगा और ये चैटिंग को ज्यादा मजेदार और पर्सनलाइज्ड बनाएगा।

इन सभी नए अपडेट्स से WhatsApp यूजर्स का एक्सपीरिएंस बदल जाएगा और नए टेक्नोलॉजी फीचर्स से WhatsApp और ज्यादा यूजर-फ्रेंडली और एडवांस बनेगा।

एक और बड़ा अपडेट

Whatsapp पर एक और बड़ा अपडेट आने वाला है, इसके साथ ही आप अब डॉक्यूमेंट्स को भी स्कैन कर सकते हैं।

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है और वे इससे वे सीधे डॉक्यूमेंट स्कैन और शेयर कर सकते हैं। यह फीचर आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इससे डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं होगी।

आसान हो सकता है काम

व्हाट्सएप के इन-ऐप कैमरे का उपयोग करके आप सीधे डॉक्यूमेंट स्कैन और शेयर कर सकते हैं। इससे आपका काम और तेज, आसान हो सकता है. साथ ही यह आपका समय भी बचा सकती है। व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा..

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • सबसे पहले, व्हाट्सएप खोलें और प्लस बटन पर टैप करें
  • अब इसके बाद, डॉक्यूमेंट ऑप्शन चुनें
  • और तीन ऑप्शन में से “स्कैन डॉक्यूमेंट” पर क्लिक करें।
  • इन-ऐप कैमरा खुल जाएगा
  • अब आप डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं।
  • स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को सेव करें और जरूरत के अनुसार इसे शेयर करें।

ये भी पढ़े- http://ChatGPT, AI Chatbots: चैटजीपीट और एआईचैटबोट्स पर ये बातें पूछने की ना करें गलती, पड़ जाओगे मुसीबत में

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version