Home गैजेट्स Whatsapp New Feature: नया फीचर कमाल का, यूजर्स को 24 घंटे बाद...

Whatsapp New Feature: नया फीचर कमाल का, यूजर्स को 24 घंटे बाद भी दिखेगा अपना वॉट्सऐप स्टेट्स

Whatsapp New Feature: वॉट्सऐप की ओर से एक नया WhatsApp Archive फीचर रोलआउट किया गया है। यह फीचर एंड्राइड बीटा टेस्टर के लिए है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

Whatsapp New Feature: WhatsApp समय-समय पर नए-नए फीचर पेश करता रहता है। WhatsApp इसी क्रम में एक नया फीचर ला रहा है, जिससे वॉट्सऐप यूजर्स 24 घंटे बाद भी अपना वॉट्सऐप स्टेट्स देख पाएंगे। इस फीचर का नाम WhatsApp Archive दिया गया है। यह फीचर वॉट्सऐप बिजनेस ऐप के लिए होगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पहले शेयर किए गए स्टेट्स को दोबारा देख पाएंगे और दूसरी बड़ी बात की वे अपने प्रोफाइल को साझा भी कर पाएंगे…

Whatsapp Chat Lock: इस फीचर से करें अपनी प्राइवेट चैट लॉक, फिर फोन किसी के भी हाथ में दें, No Problem

फीचर का नाम WhatsApp Archive

WAbetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अर्काइव फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। यह मौजूदा वक्त में वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए चुनिंदा एंड्रॉइड बीटा टेस्टर के लिए रोलआउटर कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार  आने वाले कुछ समय बाद मेटा की तरफ से बाकी यूजर्स के लिए नए फीचर को रोलआउट किया जाएगा। यह फीचर वॉट्सऐप बिजनेस बीटा के लिए एंड्रॉइड वर्जन 2.23.11.18 के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

WhatsApp Fraud: वॉट्सऐप यूजर्स सावधान, लोगों के साथ धड़ल्ले से हो रहा है फॉर्ड, ऐसे बचें

ऐसे काम करेगा नया फीचर

WAbetaInfo की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वॉट्सऐप की ओर से स्टेटस अर्काइव फीचर को स्टेट्स टैब में उपलब्ध कराया जा सकता है। यह फीचर ऑटोमेटिक अपडेट के जरिए उपलब्ध हो जाएगा। यूजर्स अर्काइव स्टेट को मैनेज कर पाएंगे। इस आर्काइव फीचर से लोगों को बार-बार स्टेटस बनाकर लगाने में समय बचेगा।

कैसे करे एक ही Whatsapp अकाउंट को दो अलग अलग मोबाइल पर इस्तेमाल ?

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version