
WhatsApp Online Fraud: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसिजिंग प्लेटफॉर्म की बात करें तो वैसे तो फेसबुक,मैसेंजर, इंस्टा, टेलिग्राम समेत अनेको ऐप्स है पर अगर व्हाट्सऐप की बात करें तो इससे बेहतरी कोई नहीं है। फोन खुलते ही सबसे पहले हाथ व्हाट्सऐप पर ही जाता है। पर इन दिनों इस पर भी ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी कॉमन हो गए है और ये अब बढ़ते ही जा रहे हैं
ये फीचर्स ठगी से करेंगे मदद
WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि आपको स्कैम या ठगों से बचाने में मदद कर सकते हैं और hatsApp पर आने वाले किसी भी लिंक, बिजली कनेक्शन, गैस कटने का मैसेज या पार्ट टाइम जॉब के मैसेज पर क्लिक न करें क्योंकि यह एक स्कैम हो सकता है, और आपको इससे बड़ा नुकसान पहुंच सकता है
Two-step verification का इस्तेमाल करें जरूर
अगर आप ऑनलाइन फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो WhatsApp पर दिए गए Two-step verification का इस्तेमाल जरूर करें, ये आपके लिए काफी फायदेंमंद होगा।
इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको एक यूनिक पिन क्रिएट करना होगा. जिसके बाद हर बार अकाउंट एक्सेस के लिए आपको पिन एंटर करना होगा।
अगर WhatsApp पर आपको बार-बार किसी अनजान नंबर से किसी बैंक का मैसेज आ रहा है और कोई सर्विस सब्सक्राइब करने को कह रहा है तो सतर्क हो जाएं।
क्योंकि यह फ्रॉड का ही एक तरीका है और इसके जरिए कोई आपका अकाउंट खाली कर सकता है. ऐसे में आप अनजान नंबर को ब्लॉक कर उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि WhatsApp पर केवल मेटा वेरिफाइड बिजनेस पर ही भरोसा करें, ऐसा इसलिए क्योंकि स्कैमर्स बिजनेस के बहाने यूजर्स का अकाउंट खाली कर सकते हैं और आपका पागल कट सकता है इसलिए आपको इस तरह के स्कैम से सर्तक रहना होगा।
व्हाट्सऐप पर बढ़ते मामलो के मद्देनजर ये सेटिंग्स काफी अनिवार्य है जो आपको आपके साथ होने वाले फ्रॉड से बचा सकती है बस आपको स्पेशली टू स्टेप वेरिफिकेशन का ध्यान रखना है और आने वाले किसी भी लिंक या कॉल के सर्तक रहना है।
इस तरह ही आप इनसे बच पाएंगे और आपको बेहतरीन हिसाब मिल पाएगा। आप किसी भी फॉड के शिकार नहीं होगे।
ये भी पढ़े- http://Social Media Scam: सोशल मीडिया स्कैम से ना हो जाना कंगाल, इन तरीको को अपनाकर बचें ऐसें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे