WhatsApp Feature: सिर्फ एक ‘Privacy Checkup’ फीचर बस फिर यूं रहेगा सेफ आपका अकाउंट, रहेगा सब कुछ सेट-अम-सेट

WhatsApp Feature: वॉट्सऐप आपकी चैट को सेफ रखने के लिए कई फीचर्स पेश करता है, इससे आपके अकाउंट की प्राइवेसी और सिक्योरिटी मजबूत होती है।

WhatsApp Feature: प्राइवेसी भी लाइफ में काफी माइने रखती है। फिर वो चाहे शादी से पहले या शादी के बाद। हम अपने को हमेशा प्राइवेट ही रखते हैं। उसके लिए इसमे लॉक लगा देते है या फिर फिंगर-फेस स्कैनर की सेटिंग डाल देते हैं। पर फोन में सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp में भी आप अपनी प्राइवेसी में ताला लगा सकत हैं और वॉट्सऐप Privacy का ऑप्शन। इसमे आप कैसे अपनी चैट को सिक्योर कर सकते हैं, चलिए जान लेते हैं

शायद आपने कभी वॉट्सऐप का ‘प्राइवेसी चेकअप’ किया हो या नहीं किया हो, पर फीचर ट्राई किया है? यहां आपको अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है जिनका आप भी बेनिफिट उठाकर फायदा ले सकते हैं। Privacy Checkup का ये फीचर काफी बेहतरीन है।

ऐसे सेफ करें वॉट्सऐप

  • वॉट्सऐप का ‘प्राइवेसी चेकअप’ फीचर इस्तेमाल करने के लिए वॉट्सऐप खोलें,
  • और अब थ्री-डॉट आइकन पर टैप करके ‘Settings’ पर जाएं।
  • इसके बाद ‘Privacy’ सेक्शन में ‘Privacy Checkup’ ऑप्शन पर टैप करें,
  • यहां पर आपको अकाउंट सुरक्षित बनाने के लिए कई सेक्शन मिलेंगे।
  • अब प्राइवेसी सेक्शन में जाएं
  • यहां आपको ‘Choose who can contact you’ सेक्शन मिलेगा,
  • यहां से आप अनचाही कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं। आप आसानी से ब्लॉक कॉल/मैसेज कर पाएंगे।
  • इसके बाद ‘Control your personal info’ पर जाकर आप ऑनलाइन स्टेटस, लास्ट सीन, और प्रोफाइल फोटो जैसे ऑप्शन को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • ‘Add more privacy to your chats’ के जरिए मैसेज टाइमर सेट करने और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • इससे चैट में ज्यादा प्राइवेसी मिलेगी।
  • अकाउंट की सिक्योरिटी ‘Add more protection to your account’ पर जाकर फिंगरप्रिंट लॉक और टू-स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिव कर सकते हैं

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आराम से अपनी वॉट्सऐप चैट को सिक्योर और सेफ कर सकते हैं, जिससे कि आसानी से आपकी प्राइवेसी लॉक हो जाएगी और कोई भी आपकी पर्सनल चैट या मैसेज्स को नहीं पढ़ सकता है। वॉट्सऐप में यूज किया जाने वाला ये बेहद ही कॉमन फीचर है, पर ज्यादातर यूजर्स को इसका ध्यान नहीं रहता है।

ये भी पढ़े- Youtube Income: सब्सक्राइबर बढ़ने के बाद रियल टाइम डेटा ऐसे करें चेक, साथ ही कितने व्यूज और वॉच टाइम पर होगी कमाई

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles