WhatsApp Setting: वॉट्सऐप पर किसी ने भेजकर डिलीट कर दिया मैसेज, फिर भी पढ़ सकते हैं आप, बस करें ये काम

WhatsApp Setting: अगर आप भी वॉट्सऐप पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

WhatsApp Setting: वॉट्सऐप आज सभी के द्वारा यूज किया जाने वाला सबसे फेमस मैसिजिंग प्लेटफॉर्म है और अपने पर्सनल व सावर्जनिक सभी बातें आप इस पर करते हैं। अगर आप ये सोच रहे हैं कि किसी खास ने या आम ने आपको कोई मैसेज भेजा और फिर तुरंत डिलीट कर दिया , पर आप उसको पढ़ना या जानना चाहते है तो अब ये काम मुश्किल नहीं होगा इसके लिए आपको कुछ आसान सा काम करना होगा। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है, बल्कि आप एक सेटिंग से ऐसा कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं…

डिलीट मैसेज को पढ़ने का जानें तरीका

वॉट्सऐप ने काफी पहले डिलीट फॉर एवरीवन का फीचर इसमें जोड़ा था है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी मैसेज को सेंड करने के बाद आसानी से डिलीट कर देते है। पर कई बार ऐसा होता है कि खुद का मन या दिमाग कहता है कि डिलीट गए मैसेज को किस तरह आप पढ़ सकते हैं और जब यूजर्स डिलीट हुए मैसेज को वापस पढ़ना चाहते हैं, तो उसके लिए ऐसी कोई आधिकारिक तरकीब नहीं है, सिर्प एक ट्रिक की मदद से आप आसानी से इसे पढ़ सकते हैं।

1. ऑन करनी होगी ये सेटिंग

2. इसके लिए आपको सेटिंग के ऑप्शन में जाना होगा।

3. उसके बाद Notifications के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।

4. यहां आपको आपको Notification History का विकल्प मिलेगा।

5. अब आपको इसके टॉगल को ऑन करना होगा

6. जैसे-जैसे ये ऑप्शन अलग-अलग फोन में अलग-अलग नाम से मिल सकता है।

7. सीधे सेटिंग में नोटिफिकेशन हिस्ट्री सर्च कर सकते हैं।

8. इस ऑप्शन को ऑन करने के बाद आपका काम हो जाएगा। जो भी नोटिफिकेशन आपके फोन पर आता है, उसकी हिस्ट्री यहां पर रहती है। ये हिस्ट्री 24 घंटे तक उपलब्ध होती है।

9. अगर किसी ने वॉट्सऐप मैसेज डिलीट कर दिया है, तो आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाकर उसे एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, इसकी भी कुछ सीमाएं हैं।

10. जैसे आप डिलीट होने के 24 घंटे के बाद मैसेज को रीड नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा आप डिलीट हुई फोटोज, वीडियो और ऑडियो को एक्सेस नहीं कर सकते हैं।

Also Read- http://ड्रोन फीचर्स के साथ मार्केट में आया VIVO का शानदार स्मार्टफोन,200MP कैमरा के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जाने डीटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles