Home गैजेट्स WhatsApp Setting Tips: इस सेटिंग्स से आपकी DP दिखेगी सिर्फ आपके चाहने...

WhatsApp Setting Tips: इस सेटिंग्स से आपकी DP दिखेगी सिर्फ आपके चाहने वालों को, अभी करें ये काम

WhatsApp Setting Tips: वॉट्सऐप पर कई ऐसी फीचर है जिससे शायद आप भी अनजान हो, आज आपको हम बेहद ही खास फीचर के बारे में बताएंगे

WhatsApp Setting Tips
WhatsApp Setting Tips

WhatsApp Setting Tips: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप है और इस ऐप में कई ऐसे भी फीचर्स हैं, जिनके बारे में कम ही यूजर्स जानते होंगे। इनमें से ही एक फीचर है डीपी हाइड करने का, चलिए जानते है इसके बारे में..

WhatsApp Setting Tips: DP Hide करने का फीचर

ऐसा ही एक फीचर है DP या प्रोफाइल फोटो को Hide करने का। इस फीचर में कई तरह से WhatsApp DP को Hide कर सकते हैं और इसके लिए आपको कई ऑप्शन मिलते हैं और इस सेटिंग को ऑन करना काफी ही आसान होता है, पर आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं, आइए जानते हैं

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा उनको आपने चुनना होगा और प्राइवेसी के सेक्शन में ही आपको कई दूसरे ऑप्शन भी दिए जाएंगे और इसके बाद फिर आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा इसके बाद आसानी से आप इस ऑप्शन में पहुच जाएंगे।

WhatsApp Setting Tips: Privacy ऑप्शन पर करें क्लिक

इसके बाद आपको सेटिंग में जाकर आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे और इसमें से आपको Privacy को चुनना होगा।

WhatsApp Setting Tips: प्रोफाइल फोटो पर जाना होगा

फिर आप यहां Profile Photo के ऑप्शन में जाए और जिस पर क्लिक करना हो उस पर करें फिर कई विकल्प आपके सामने होंगे। इस सेटिंग्स से आपकी DP दिखेगी सिर्फ आपके चाहने वालों को जिसको भी आप चाहते हैं।

WhatsApp Setting Tips: कई ऑप्शन मिलेंगे

अगर आप सभी से अपनी DP हाइड करना चाहते हैं, तो उसके लिए विकल्प मिल जाएगा, इसके बाद यहां से आप चुनिंदा यूजर्स से भी DP हाइड कर सकते हैं।

अब फिर आपको My Contact Except के ऑप्शन पर जाना होगा फिर उन लोगों को चुनना होगा, जिनसे आप DP Hide करना चाहते हैं।

WhatsApp Setting Tips: कई दूसरे फीचर्स भी

इस तरह से आपकी DP उन लोगों को नहीं दिखेगी, उनको आपने चुनना होगा और प्राइवेसी के सेक्शन में ही आपको कई दूसरे ऑप्शन भी दिए जाएंगे।

इस तरह से आप जिसको चाहेंगे ये फीचर दिखा पाएंगे और साथ ही इन फीचर्स को ओपनलि यूज भी कर पाएंगे। कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर सेटिंग्स के कई ऑप्शन मिल जाएंगे और उस पर क्लिक करके बाकी के विकल्प पर आप टैप कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- WhatsApp Blue Ring: वॉट्सऐप ब्लू रिंग का शानदार फीचर, अब हिंदी में मिलेगा आपके हर सवाल का जवाब

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version