WhatsApp: व्हाट्सएप पर मैसेज्स पढ़ने के बाद भी नहीं चलेगा पता, बस करें ये काम

WhatsApp: व्हाट्सएप की ऐसी ट्रिक (WhatsApp) लेकर आए हैं जिससे आप बिना ऐप खोले मैसेज को आसानी से पढ़ सकेंगे और फिर भेजने वाले यूजर तक को इसकी जानकारी नहीं हो सकेगी। पर इसका प्रोसेस क्या होगा ये आपको बताएंगे....

WhatsApp: मेटा के स्वात्मिव वाली वट्सऐप आज सभी के स्मार्टफोन में आपको मिलेगा, कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर लेकर आती रहती है, आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि Whatsapp को बिना खोले कैसे आप आसानी से मैसेज्स को रीड कर सकते है, और भैजने वाले को पता भी नहीं चलेगा।

आज हम आपको बेहद ही खास कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.. व्हाट्सएप की ऐसी ट्रिक (WhatsApp) लेकर आए हैं जिससे आप बिना ऐप खोले मैसेज को आसानी से पढ़ सकेंगे और फिर भेजने वाले यूजर तक को इसकी जानकारी नहीं हो सकेगी। पर इसका प्रोसेस क्या होगा ये आपको बताएंगे….

नोटिफिकेशन से पढ़ें मैसेज

व्हाट्सएप मैसेज को बिना ऐप ओपन किए हुए आप नोटिफिकेशन पैनल में से भी मैसेज्स को पढ़ जा सकता हैं, हां ये कह सकते है कि लॉग टाइपड मैसैज नहीं पढ़ सकते हैं। आप बिना यूजर के WhatsApp Tips and Tricks जानकारी और ऐप ओपन करके मैसेज देखना चाहते है, आइए जानते हैं, इस बारे प्रोसेस में…

Process

  1.  Android स्क्रीन के होमपेज पर लोगिन करें
  2. उसके बाद आप विजेट्स पर क्लिक करें।
  3. फिर आप स्मार्टफोन स्क्रीन पर सभी विजेट्स शो भी हो जाएंगे
  4. इसके बाद आप व्हाट्सएप विजेट भी होगा।
  5. फिर स्क्रॉल करने के बाद आपको वो जाएगा।
  6. इस तरह आप व्हाट्सएप विजेट पर टैप करें।
  7. फिर ये आपके होम पेज पर आ जाएगा।
  8. उसके बाद विजेट पर लंबे समय तक प्रेस करें।
  9. प्रेस करते हुए आप इसे दाईं ओर खींचते हुए होमपेज स्क्रीन पर ला सकते है।
  10. इसके बाद Done पर क्लिक करें और विजेट को देर तक दबाएं रखें।
  11. इसे टॉप पर शिफ्ट कर दें और फिर विजेट विस्तार ऑप्शन पर क्लिक करें।
  12. अब फुल स्क्रीन को बढ़ा जा सकते हैं।
  13. फिर आपके लिए मैसेज पढ़ना आसान हो जाएगा।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles