WhatsApp Tips: वॉट्सऐप की ये 7 खास ट्रिक्स देंगी आपको नया एक्सपीरिएंस, यूज करके कभी नहीं भूलेंगे आप

WhatsApp Tips: वॉट्सऐप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का वो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जिसे हजारों-लाखों नहीं करोड़ो की संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं..

WhatsApp Tips: वॉट्सऐप आज किसी से भी सम्पर्क करने का सबसे पहला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। फोन खुलते ही अगर हाथ जाता है तो वो है वॉट्सऐप पर ही जाता है, वैसे तो इसमे कई मैसेजिंग फीचर्स है पर सारे ही फीचर्स आपको जानने चाहिए, चलिए आज हम आपको ऐसे कई खास फीचर्स के बारे में बताते हैं, जिनको जानने और यूज करने के बाद आप उनको कभी नहीं भूलेंगे।

1. मैसेज बिना पढ़े छोड़ना

आप किसी मैसेज को पढ़ने के बाद भी उसे अनरीड दिखाना चाहते हैं ताकि आप उसे बाद में देख सकें, तो आप “Mark as Unread” ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करके आप मैसेज पढ़कर भी भेजने वाले को ये दिखा सकते हैं कि आपने वो मैसेज नहीं पढ़ा।

2. कस्टम नोटिफिकेशन सेट करें

  • आप किसी खास कॉन्टैक्ट या ग्रुप के लिए कस्टम नोटिफिकेशन टोन सेट कर सकते हैं..
  • इसके लिए चैट ओपन करें, कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर क्लिक करें।
  • और उसके बाद फिर “Custom Notifications” पर जाकर अपनी पसंद की को टोन सेट करें।

3. WhatsApp स्टेटस को म्यूट करें

अगर आपको किसी के स्टेटस देखने में दिलचस्पी नहीं है, तो आप उसे म्यूट कर सकते हैं, स्टेटस टैब में जाकर आप उस कॉन्टैक्ट के नाम पर होल्ड करें और “Mute” चुनें। इसके बाद आप जिसे चाहे उसको म्यूट कर सकते हैं।

4. WhatsApp Web का उपयोग

कंप्यूटर पर WhatsApp का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए आप WhatsApp Web का यूज करें। साथ ही web.whatsapp.com पर जाएं और QR कोड को अपने फोन से स्कैन करें, इससे आप आसानी से उस डिवाइस पर WhatsApp का प्रयोग कर सकते हैं।

5. महत्वपूर्ण मैसेज को स्टार करें

महत्वपूर्ण मैसेज को आसानी से एक्सेस करने के लिए उसे स्टार करें। इसके बाद मैसेज को होल्ड करें और “Star” ऑप्शन का विकल्प चुनें। फिर इसके बाद में इन्हें “Starred Messages” में जाकर देखा जा सकता है।

6. चैट्स को ईमेल करें

अपनी चैट हिस्ट्री को ईमेल के जरिए सेव करना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए चैट को ओपन करें और तीन डॉट्स पर क्लिक करें, “More” में जाएं, फिर “Export Chat” चुनें और इसे ईमेल कर लें।

7. ग्रुप चैट्स को साइलेंट करें

किसी ग्रुप में बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं और आपको बार-बार नोटिफिकेशन मिल रहा है, तो आप ग्रुप को म्यूट कर सकते हैं।

ये भी जरूर पढ़े- http://Instagram Updates: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी, AI की मदद से टाइप कर भेज सकेंगे मैसेज, जानें यूज करने का तरीका

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles