WhatsApp: मेटा के स्वात्मिव वाली वट्सऐप आज सभी के स्मार्टफोन में आपको मिलेगा, कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर लेकर आती रहती है, आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि Whatsapp को बिना खोले कैसे आप आसानी से मैसेज्स को रीड कर सकते है, और भैजने वाले को पता भी नहीं चलेगा।
आज हम आपको बेहद ही खास कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.. व्हाट्सएप की ऐसी ट्रिक (WhatsApp) लेकर आए हैं जिससे आप बिना ऐप खोले मैसेज को आसानी से पढ़ सकेंगे और फिर भेजने वाले यूजर तक को इसकी जानकारी नहीं हो सकेगी। पर इसका प्रोसेस क्या होगा ये आपको बताएंगे….
नोटिफिकेशन से पढ़ें मैसेज
व्हाट्सएप मैसेज को बिना ऐप ओपन किए हुए आप नोटिफिकेशन पैनल में से भी मैसेज्स को पढ़ जा सकता हैं, हां ये कह सकते है कि लॉग टाइपड मैसैज नहीं पढ़ सकते हैं। आप बिना यूजर के WhatsApp Tips and Tricks जानकारी और ऐप ओपन करके मैसेज देखना चाहते है, आइए जानते हैं…
व्हाट्सएप आजकल सभी चलाते हैं, कई फीचर्स ऐसी हैं, जिनको यूजर्स बेहद पसंद करते हैं तो कुछ फीचर्स हैं जिसके बारे में आप में से कई लोग जानते भी नहीं होंगे।
सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाएं और वट्सऐप को सर्च करें।
अब सेटिंग के मेनु पर टैप करें
इसके बाद व्यू ऑप्शन पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी डालें
अब आपकी सेंटिग में ओटीपी का ऑप्शन आएगा।
(ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)
अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।