Home गैजेट्स WhatsApp Tips & Tricks: अब वॉट्सऐप पर देसी भाषा में चैटिंग करना...

WhatsApp Tips & Tricks: अब वॉट्सऐप पर देसी भाषा में चैटिंग करना बेहद आसान, बस इस सेटिंग को करें ऑन

WhatsApp Tips & Tricks: आप चाहते हैं कि वॉट्सऐप पर देसी भाषा में बात करें तो ये भी बेहद ही आसान है और इसके लिए आप कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, चलिए बता देते हैं..

Whatsapp Tips
Whatsapp Tips
WhatsApp Tips & Tricks: मेटा के स्वामित्व वाले वॉटसऐप मैसेजिंग ऐप की पॉपुलेरिटी ज्यादा है। फोन खोलते ही सबसे पहले हाथ वॉट्सऐप पर जाता है। इसके बाद ही दूसरे मैसजिंग ऐप को चेक करते हैं। अगर आप देसी भाषा में अपने दोस्तों के संग चैटिंग करना चाहते हैं तो आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप ये सेटिंग चालू कर सकते है चलिए जानते हैं..

फॉलो करें ये टिप्स

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए
सबसे पहले WhatsApp ओपन करें, इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाले थ्री डॉट पर क्लिक करें
इसके बाद आपको Setting ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, फिर आपको ऐप लैंग्वेज पर क्लिक करना होगा
इसके बाद अपनो लोकल लैंग्वेज को सेलेक्ट करना होगा और फिर आप अपनी भाषा में टाइप कर सकेंगे
iPhone यूजर्स को लोकल लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए आपको फोन Setting ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
इसके बाद फोन Setting और फिर General ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
इसके बाद ‘Language & Region’ पर क्लिक करना होगा. फिर आपको ‘Add Languages’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
इसके बाद अपनी लोकल लैंग्वेज को सेलेक्ट करना होगा और फिर आप आईफोन पर अपनी भाषा में चैट कर सकेंगे।

नोटिफिकेशन से पढ़ें मैसेज

व्हाट्सएप मैसेज को बिना ऐप ओपन किए हुए आप नोटिफिकेशन पैनल में से भी मैसेज्स को पढ़ जा सकता हैं, हां ये कह सकते है कि लॉग टाइपड मैसैज नहीं पढ़ सकते हैं। आप बिना यूजर के WhatsApp Tips and Tricks जानकारी और ऐप ओपन करके मैसेज देखना चाहते है, आइए जानते हैं…

व्हाट्सएप आजकल सभी चलाते हैं, कई फीचर्स ऐसी हैं, जिनको यूजर्स बेहद पसंद करते हैं तो कुछ फीचर्स हैं जिसके बारे में आप में से कई लोग जानते भी नहीं होंगे।

सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाएं और वट्सऐप को सर्च करें।

अब सेटिंग के मेनु पर टैप करें

इसके बाद व्यू ऑप्शन पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी डालें

अब आपकी सेंटिग में ओटीपी का ऑप्शन आएगा।

(ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)

अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।

Exit mobile version