Home गैजेट्स WhatsApp Fraud: वॉट्सऐप यूजर्स सावधान, लोगों के साथ धड़ल्ले से हो रहा...

WhatsApp Fraud: वॉट्सऐप यूजर्स सावधान, लोगों के साथ धड़ल्ले से हो रहा है फॉर्ड, ऐसे बचें

WhatsApp Fraud: वॉट्सऐप पर इन दिनों एक नए तरह का स्कैम चल रहा है, इसमें लोगों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल और मैसेज आ रहे हैं, पर आप सावधान हो जाएं और चलिए आपको बता देतें है कि किस तरह आप इससे बच सकते हैं..

WhatsApp Scam: लाखों-करोड़ों लोग दुनियाभर में वॉट्सऐप को यूज करते हैं। इतनी ज्यादा यूजर होने की वजह से कंपनी के लिए तो फायदे की बात है ही पर साथ ही हैकर्स और साइबर क्रिमिनल्स भी अपने मौके की तलाश में रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योकि साइबर क्रिमिनल्स आसानी से यहां लोगों को पागल बनाकर पैसा कमा सकते हैं। इस बीच वॉट्सऐप पर एक नए तरह का स्कैम चल रहा है जिसमें लोगों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल और मैसेज आ रहे हैं, लोगों को परेशानी तो होती ही है, साथ ही नुकसान भी उठाना पड़ता हैं।

WhatsApp Fraud: इन नंबर का खास ध्यान रखें

ज्यादातर कॉल्स इथोपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254) और वियतनाम (+84) से आने वाली विदेशी नंबर कुछ एजेन्सिया लोगों को बेच रही हैं बस इसी का फायदा उठाकर साइबर क्रिमिनल्स लोगों को अपना टारगेट बना लेते हैं।

ट्विटर पर कई यूजर्स ने इंटरनेशनल नंबर से आने वाले फ्रॉड कॉल्स और मैसेज का जिक्र भी किया है, जिसका एक ट्वीट हम आपको शेयर भी कर रहे हैं।

बस आप यहीं से अंदाजा लगा लें कि अगर कोई भी इंटरनेशनल नंबर से कभी कोई मैसेज या कॉल आए तो इसका जवाब न दें और फौरन नंबर को ब्लॉक और वॉट्सऐप को रिपोर्ट कर दें।

WhatsApp Fraud: अपने को सुरक्षित रखने का तरीका

साइबर क्रिमिनल्स से खुद को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले आप अलर्ट रहें

किसी भी सस्पीशियस मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें

अपनी जानकारी किसी भी हालत में सामने वाले व्यक्ति को न दें।

अपने बैंक कार्ड ओटीपी या कोई भी अन्य संबधित जानकारी किसी को ना दें।

साइबर क्रिमिनल्स नौकरी का लालच देकर अपने जाल में फसा रहे हैं आपको इस तरह की कॉल और लोगों से सावधान

रहना होगा। और कोई भी जानकारी मांगने पर अलर्ट होना होगा।

Jyon Navak Ke Teer : तन का जोगी, मन का जोगी

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

Exit mobile version