
ZTE Blade : स्मार्टफोन निर्माता ZTE फोन कंपनी ने लॉन्च किया है अपना सबसे पतला और सबसे सस्ता फोन जिसका नाम है ZTE Blade A73 5G Smartphone. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सभी नए लेटेस्ट स्मार्टफोन को टक्कर देते हुए दिख रहे है. बात अगर लुक की करें तो लुक और डिज़ाइन भी काफी अच्छा दिया गया है.
वहीं इसके अलावा इसमें मौजूद बैक और फ्रंट कैमरा आपको अच्छी और फुल एचडी प्लस वाली क्वालिटी में दिया जा रहा है, जिसके जरिए आप अच्छे वीडियो और फोटो ले सकते है. बैटरी के मामले में भी इसका बैकअप काफी अच्छा रिस्पांस देगा ऐसा कंपनी द्वारा कहा गया है.
ZTE Blade A73 5G Smartphone All Features In Details
फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. डिस्प्ले आपको इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली दी जा रही है. इसकी फुल एचडी प्लस वाली होगी 6.52-इंच की HD+ वाली . वहीं यह इसकी डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दी जा रही है.
बता दें इस फोन का यानी की ZTE ब्लेड A73 5G Smartphone का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा.
ZTE Blade A73 5G Smartphone Camera
A73 के फ्रंट में आपको दिया जा रहा है सेल्फी और वीडियो चटवा लिए 5 मेगापिक्सल का बेहतरीन फ्रंट कैमरा. वहीं बैक साइड में इस फोन में प्राइमरी कैमरा दिया है 50-मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा इसका दिया गया है 2-मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस के साथ में.
ZTE Blade A73 5G Smartphone Price
ZTE ब्लेड A73 5G की कीमत लगभग रहने वाली है 13,500 रुपये.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें