Xiaomi: शियोमी ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब स्मार्टफोन्स पर फ्री मिल रही 2 साल की एक्सटेंड वारंटी! जानें

Xiaomi: शियोमी ने शानदार घोषणा करते हुए अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है, कंपनी ने चुनिंदा पुराने फोन पर 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी दे दी है, तो चलिए बताते है, आपको पूरी खबर

Xiaomi: जब भी कोई स्मार्टफोन खरीदने जाओ तो उस पर आपको फोन कि एक निश्चित अवधि की वारंटी मिलती है। ये वारंटी या तो एक साल की होती है या फिर दो साल तक लागू होती है। इस दौरान फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों में आने वाली खराबी को कवर किया जाता है। बता दें कि वारंटी का मतलब ही यही होता है कि आपके फोन में अगर कोई परेशानी आए तो उसको बिना किसी चार्ज के आप ठीक करवा सकते हैं।

Tech News: Google का बड़ा फैसला, इन यूज़र्स का Gmail, Drive, Youtube हो जाएगा बंद, जानें

कुछ कंपनियां ऐसी भी है, जो अपने सेट पर एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प देती है, पर आपको क्या पता है, लेकिन यह लाभ सिर्फ भुगतान करने पर ही मिलता है। ऐसा मुश्किल ही होगा कि कोई कंपनी मुफ्त में एक्सटेंडेड वारंटी प्रदान कर रही हो।

Xiaomi: इन फोन पर मिलेगी वारंटी

Xiaomi ने चुपचाप घोषणा की है कि चुनिंदा पुराने फोन पर 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी। इन स्मार्टफोन्स में

Redmi Note 10 Pro
Redmi Note 10 Pro Max
Mi 11 Ultra और
Poco X3 Pro शामिल हैं।

आपको बता दें कि सभी फोन पर एक्सटेंडेड वारंटी नहीं मिलेगी। अगर आपके फोन में अगर कोई परेशानी आ रही है तो कंपनी इस को वारंटी के तहत Xiaomi इन्हें ठीक करेगा। कंपनी ने एक्सटेंडेड वारंटी में कई नियमों और शर्तों को शामिल किया है।

एक फैन्स मीट के दौरान  Xiaomi इंडिया की फीडबैक टीम द्वाराइस फैसले की घोषणा की गई थी। शाओमी इंडिया के प्रेसिडेंट मुरलीकृष्णन बी, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा और शाओमी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट एल्विन त्से समेत सीनियर एग्जीक्यूटिव ने इस इवेंट में हिस्सा लिया था।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles