YouTube Shorts Earning: अब यूट्यूब शोर्ट से होगी बंपर कमाई, इतने व्यूज़ और लाइक्स पर होगी इनकम शुरू

YouTube Shorts Earning: यूटयूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या नियम और शर्ते हैं, ये भी आपको जान लेना चाहिए कि कब से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी

YouTube Shorts Earning: आजकल लोगों के बीच YouTube Shorts देखने और शॉर्ट्स बनाने का काफी क्रेज है और अपने इसी शौक से आप चाहें तो पैसे भी कमा सकते हैं। अक्सर लोगों को जाने-अनजानें में वीडियो-रील बनाने का शौक होता है और इसी शौक में कई बार उनकी क्रिएटिविटी काम कर जाती है। वो वीडियो या रील वायरल हो जाती है। इसके बाद आपको पैसा कमाने के लिए भी एक आसान राह मिल जाती है।

ये है पहली शर्त

YouTube Shorts बनाकर मोटा कमाई की जा सकती है लेकिन इसके लिए पहले आपको अपना YouTube चैनल मोनेटाइज करवाना होगा। एक बार आपका चैनल अगर मोनेटाइज्ड हो जाता है तो समझ लें कि अब आपको किसी भी चीज के लिए पीछे मुड़ कर देखना नहीं होगा और आपके दिन अच्छे आने वाले हैं।

इतने चाहिए सब्सक्राईबर

YouTube चैनल मोनोटाइज कराने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। इसके बाद आपका दूसरा स्टेप पूरा हो जाता है और आप इस तरह से अपना काम कर पाएंगे।

साथ ही जब आपके YouTube Partner Program के तहत 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे हो जाते हैं तो 4000 public watch hours होने चाहिए, जो काफी बेहतर और बढ़िया रहेगा।

YouTube शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए, आपके चैनल के कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स और साथ ही पिछले साल में 4000 पब्लिक वॉच आवर्स या फिर पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज होने चाहिए।

ऐसे में अगर आप भी वीडियो एंड कंटेंट क्रिएटर हैं और शार्ट वीडियो बनाना आपको बखूबी आता है तो यूट्यूब शॉर्ट्स के ज़रिए पैसे कमा सकते हैं और ये आपकी कमाई का बढि़या जरिया बन जाएगा।

इसके अलावा 3000 public watch hours या फिर पिछले 90 दिनों में 30 लाख शॉर्ट्स व्यू होने चाहिए और इसके बाद YouTube Shorts पर इनकम शुरू हो जाती है। अब ये कमाई वास्तिविकता में शॉर्ट्स पर आ रहे व्यूज़ से होती है।

किसी शॉर्ट्स पर यदि 1000 व्यूज़ हैं तो आपको $0.05 से $0.07 इंडियन करेंसी में तकरीबन 41 से 59 रुपये तक  पाने के भागीदार बन जाते हैं। और अगर 1 मिलियन व्यूज़ हो जाते है तोर 5,000 से 6,000 रुपये तक की इनकम भी शुरू हो जाती है। इस तरह आपकी भी दिन दौगुनी और रात चौगुनी होने लगेगी।

Thanks For Reading!

ये भी पढ़े- http://OPPO Find N5: सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन, मजबूत और बिल्कुल टिकाऊ, इस दिन होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles