YouTube Warning: कंटेंट क्रिएटर ध्यान दें! वीडियों बनाते हुए भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो यूट्यूब कर देगा खुद से डिलीट

YouTube Warning: अगर आप भी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है, कुछ अनजाने में की गई गलतियां आपको भारी नुकसान दे सकती हैं।

YouTube Warning: यूट्यूब पर आप भी अगर अपने टैलेंट के मुताबिक कंटेटे क्रेऐट करके वीडियो डालने के शौकीन है तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि आपके द्वारा की गई अनजाने में की गलतियां आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में यूट्यूब खुद से आपकी वीडियो को डिलीट कर देगा। चलिए जानते हैं

YouTube Warning: वीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

YouTube एक वीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए कंटेंट क्रिएटर्स अपनी कमाई करते हैं। कंटेंट क्रेएटिव हो और मजेदार हो तो वीडियो हिट सुपरहिट हो जाती है, जिसके बाद वो कमाई करना शुरू कर देती है।

YouTube Warning:  क्लिकबेट थंबनेल्स का सहारा

कई ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो व्यूज और सब्सक्राइबर्स बढ़ाने की होड़ में ‘क्लिकबेट थंबनेल्स’ का सहारा लेते हैं। वे भी बेहद खास होते है जो इन तरकीबों को अपनाकर वीडियो हिट करना चाहते हैं।

YouTube Warning: असली कंटेंट से अलग

‘क्लिकबेट थंबनेल्स’ भ्रामक तस्वीरें या शीर्षक होते हैं, जो वीडियो के असली कंटेंट से मेल नहीं खाते हैं। इसलिए इन तथ्यों को देखकर यूट्यूब ऐसी वीडियो को रिजेक्ट कर देता है या फिर प्लेटफॉम से हटा देता है। इसके लिए भी आपको सावधान रहने की जरूरत है।

YouTube नहीं बख्शेगा

ऐसे में YouTube ने भ्रामक टाइटल और थंबनेल वाले वीडियो पर नकेल करने की घोषणा की है। जो भी क्रिएटेर्स इस तरह की वीडियो को पोस्ट करता है या फिर डालता है उसको यूट्यूब नहीं रिस्पॉन्स देगा, जबकि प्लेट फार्म पर से हटा देगा।

लागू करेगा सख्त नियम

YouTube इस समस्या से निपटने के लिए आने वाले महीनों में भारत में सख्त उपाय लागू करना शुरू कर देगा। इससे पहली ही सभी यूजर्स को सचेत हो जाना चाहिए और इस तरह की कोई भी हरकत नहीं करनी चाहिए। यूजर्स जो भी भ्रामक वीडियो डालेगा उसको हटा दिया जाएगा और इसके बाद कोई स्टेप भी उठा सकते हैं

YouTube क्रिएटर्स के चैनलों को तुरंत बैन करने की जगह पहले भ्रामक वीडिया हटाएगा। नई वीडियो को दी जाएगी प्राथमिकता दी जाएगी। YouTube की नई पॉलिसी के तहत हाल ही में अपलोड किए गए वीडियो को प्राथमिकता दी जाएगी।

Also Read- ChatGPT Working On WhatsApp: अब व्हॉटस्ऐप पर ऐसे काम करेगा चैटजीपीटी, जानें यहां पूरा फॉर्मुला

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles