Youtube Without Internet: बिना इंटरनेट के लाइफ में बोरियत ही बोरियत होती है। कई बार हम ऐसी जगहों पर होते हैं जहां नेटवर्क नहीं होता है या इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं मिलती है। यात्रा और मनोरंजन ना हो तो आप सोच कर देखों कि कैसी स्थिति होती होगी।
आज हम बिना इंटरनेट के कुछ नहीं कर सकते हैं ना तो मैसेज भेज सकते हैं ना काल कर सकते है और ना ही इसके बिना कोई गुजारा है तो चलिए जानते हैं कि क्या इंटरनेट ना होने पर भी हम जिंदगी का मजा ले सकते हैं या फिर नहीं तो ये सब जानना बेहद जरूरी है।
आम तौर पर ट्रेन में यात्रा करने के दौरान ऐसी स्थिति बनती है। यह समय सबसे बोरियत वाला होता है ऐसे में आप क्या करेंगे तो चलिए आज हम आपको बताते है कि कैसे आप बिना इंटरनेट के भी यूट्यूब का मजा उठा सकते हैं।
Youtube Without Internet: Youtube ऑफलाइन मोड
लेकिन इस दौरान वीडियो देखने के लिए आप Youtube ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरहा बिना इंटरनेट के भी आप वीडियो देख सकेंगे। इसके लिए आपको पहले ही इंटरनेट की मदद से वीडियो डाउनलोड करना होगा और बाद में आप वीडियो को बिना इंटरनेट देख सकते हैं।
स्टेशन पर कर सकते हैं डाउनलोड
इसके अलावा आप ट्रेन में ही स्टेशन पर वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं, क्योंकि अधिकतम स्टेशनों पर नेटवर्क होता है। Youtube डाउनलोड ऑप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं। Youtube ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल करने के लिए आपको वीडियो पर जाना है और प्ले से पहले ही नीचे की ओर डाउनलोड ऑप्शन पर टैप करना है।
फुल एचडी में कर सकेंगे डाउनलोड
इसके बाद वीडियो डाउनलोड होने लगेगी। आप लो (144P), मीडियम (360P), एचडी (720P), फुल एचडी (1080P) क्वालिटी में वीडियो सेव कर सकते हैं। डाउनलोड वीडियो कहां मिलेगी तो ये भी जान लिजिए एक बार डाउनलोड होने के बाद आप Youtube के डाउनलोड सेक्शन में जाकर इन वीडियो को देख सकते हैं। और यूट्यूब का मजा भी ले सकते हैं। इस तरह आपका बोरियत वाला टाइम बिल्कुल पास हो जाएगा।
Thanks For Reading!
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

