Anushka Sharma Diet Tips: अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं और बार-बार डाइटिंग के बाद भी रिजल्ट नहीं मिल रहा है, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के डाइट टिप्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अनुष्का अपनी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हमेशा कहा है कि फिट रहना किसी डाइट फॅड का हिस्सा नहीं बल्कि एक लाइफस्टाइल है।
अनुष्का शर्मा की डाइट में सबसे खास बात यह है कि वह सिंपल और नेचुरल फूड को प्राथमिकता देती हैं। वह अपनी दिन की शुरुआत गुनगुने पानी और नींबू से करती हैं जिससे शरीर का मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है।
अनुष्का शर्मा ने बताया फिट रहने का राज (Anushka Sharma Diet Tips)
नाश्ता (Breakfast)
अनुष्का के दिन की शुरुआत हेल्दी नाश्ते से होती है जिसमें ओट्स, एवोकाडो टोस्ट और फ्रूट जूस शामिल होता है। वह कभी भी नाश्ता स्किप नहीं करतीं क्योंकि यह एनर्जी का सबसे बड़ा सोर्स होता है।
दोपहर का खाना (Lunch)
वह लंच में ब्राउन राइस, दाल, सब्जियां और सलाद लेना पसंद करती हैं। अनुष्का ज्यादा तली-भुनी चीजों से परहेज करती हैं और घर का सादा खाना ही खाती हैं।
शाम का स्नैक (Evening Snack)
वह चाय के साथ भुने हुए चने या फ्रूट बाउल खाती हैं। इससे पेट भरा रहता है और अनहेल्दी स्नैकिंग से बचा जा सकता है।
रात का खाना (Dinner)
अनुष्का का डिनर बहुत हल्का होता है। वह सूप या सलाद लेना पसंद करती हैं ताकि पाचन सही रहे और नींद बेहतर आए।
एक्सरसाइज और योग
डाइट के साथ-साथ अनुष्का योग और कार्डियो एक्सरसाइज भी करती हैं। वह मानती हैं कि फिटनेस केवल खाने से नहीं बल्कि शरीर को एक्टिव रखने से भी आती है।
अनुष्का शर्मा की डाइट से सबसे बड़ा सबक यह मिलता है कि वजन घटाने के लिए भूखे रहने की जरूरत नहीं, बल्कि संतुलित और पौष्टिक भोजन अपनाना चाहिए। अगर आप भी फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं, तो उनके ये टिप्स अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

