Ubtan Benefits: जानिए क्यों होलिका दहन से पहले लगते हैं सरसों का उबटन? क्या है इसका धार्मिक महत्व

Ubtan Benefits: होलिका दहन के अवसर पर शरीर में उबटन लगाने का प्रचलन काफी लंबे समय से चला आ रहा है. कहां जाता है कि उबटन लगाने से सभी नकारात्मकता दूर हो जाती है.

Ubtan Benefits: होली हिंदुओं का एक बहुत बड़ा त्यौहार है. होली को लेकर तरह-तरह की मान्यताएं हैं. 17 मार्च से होलाष्टक शुरू हो चुका है और पंचांग के अनुसार इस साल 25 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा. 24 मार्च की रात होलिका दहन मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन की रात को सरसों का उबटन लगाकर शरीर को रोगों से मुक्त किया जाता है. आप अगर होलिका दहन के समय सरसों का उबटन लगाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इसका महत्व बताएंगे.

होलिका दहन पर लगाए गए उबटन का महत्व(Ubtan Benefits)

सनातन धर्म में होलिका दहन की रात को पूरे शरीर में ओपन लगाने की परंपरा है. शरीर से निकली मैल को होलिका में डाल दिया जाता है जिससे सभी नकारात्मकता दूर हो जाती है. कहा जाता है कि घर में अगर कोई सदस्य बीमार रहता है तो यह कार्य करने से वह शारीरिक पीड़ा से दूर हो जाता है. इससे रोग दोष दूर हो जाते हैं.

इस तरह तैयार करें उबटन

होलिका दहन के समय सरसों का उबटन बनाने के लिए सबसे पहले सरसों को दानो को शहद दही नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह से पीस ले. पिसे हुए पेस्ट को चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगे और जब यह सुख जाए तो हलके हाथों से मसाज करके इसे छुड़ाएं. यह सुख जाएगा तो आसानी से आपके शरीर का सभी गंदगी निकल जाएगा.

Also Read:Health Tips: सोचने समझने की शक्ति खत्म कर देता है शराब, जानिए दिमाग के लिए कैसे खतरनाक है शराब

होलिका दहन पर करें काली सरसों के उपाय

यदि आपको शत्रुओं का भाई बना रहता है या फिर आप किसी बड़ी चिंता से परेशान रहते हैं तो मुक्ति पाने के लिए आप होलिका दहन की रात को काली सरसों काला तेल लौंग और सूखा नारियल को लेकर अपने सिर पर सात बार वार लें. उसके बाद जल्दी होलिका में इसे डाल दें. कहा जाता है ऐसा करने से सभी परेशानियां दूर होगी.

Also Read:Health News: रोजाना डाइट में शामिल करें सहजन की फलिया, बदलते मौसम में इन बीमारियों से आपको रखेगा दूर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles