Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Atibala Plant Benefits: खूनी हो या बादी, हर तरह के बवासीर को...

Atibala Plant Benefits: खूनी हो या बादी, हर तरह के बवासीर को जड़ से खत्म कर देता है इन पत्तियों का रस

Atibala Plant Benefits: अतिबला का पौधा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके पत्तियों का उपयोग करने से बवासीर की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है। तो आईए जानते हैं इसके फायदे...

Atibala Plant Benefits:
Atibala Plant Benefits:

Atibala Plant Benefits: आज के समय में बवासीर एक आम समस्या बन गई है। गलत खानपान की वजह से और शरीर पर ध्यान नहीं देने के कारण यह बीमारी बड़े पैमाने पर फैलने लगी है। सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं युवा वर्ग भी इसके चपेट में आने लगे हैं। पाइल्स प्रॉब्लम अगर सही समय पर खत्म ना की जाए तो यह भयंकर रूप ले लेती है और इसके वजह से कई लोगों की जान भी चली जाती है। कई बार पाइल्स कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी का रूप ले लेता है।

आयुर्वेद में है इसका इलाज ( Atibala Plant Benefits )

वैसे तो इसके इलाज के लिए कई बार इसका ऑपरेशन कराया जाता है लेकिन ऑपरेशन के बाद भी यह बीमारी लौट आई है ऐसे में आपको आयुर्वेद में बताए गए नुश्को का उपयोग करना चाहिए।

अतिबला का पौधा है फायदेमंद

आयुर्वेद में अतिबला के पौधे को पाइल्स के इलाज में बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके पत्तियों के रस को निकाल कर पीने से इस बीमारी में काफी हद तक राहत मिलती है। चाहे वादी बवासीर हो या खूनी बवासीर हो दोनों बवासीर में अतिबला के पौधे की पत्तियां फायदेमंद साबित होती है।

Also Read:Health Care Tips: टूटते बालों से हैं परेशान तो इस फूल का करें इस्तेमाल, चंद दिनों में दिखेगा फर्क

जानिए कैसे करें उपयोग

आप अगर बवासीर यानी कि पाइल्स की प्रॉब्लम से परेशान है तो आपको अतिबला के पौधे का उपयोग जरूर करना चाहिए। सबसे पहले आपको इस पौधे के पत्तियों को निकालना चाहिए और इसे सिलबट्टे या फिर मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लेना चाहिए और इसके रस को निकाल लेना चाहिए। इसके रस को निकाल कर इसे पीने से आपको काफी हद तक राहत मिलेगा।

Also Read:Yoga For Women’s Health: महिलाएं जरूर करें ये 4 योगासन, फिजिकली और मेंटली रहेंगी फिट

अस्वीकरणइस लेख में बताए गए उपाय/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। Vidhannews यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version