Basant Panchami Makeup Tips: बसंत पंचमी पर इस तरह करें मेकअप, देखते रह जाएंगे लोग

Basant Panchami makeup tips:  बसंत पंचमी का त्योहार खुशहाली, ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है और पीला रंग शुभ माना जाता है। ऐसे में महिलाएं चाहती हैं कि उनका लुक भी इस खास पर्व के रंग में पूरी तरह रंगा नजर आए। अगर आप भी बसंत पंचमी पर सादा लेकिन खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो ये आसान मेकअप टिप्स आपके लिए परफेक्ट हैं।

स्किन की सही तैयारी है जरूरी (Basant Panchami 2026)

बसंत पंचमी के दिन मेकअप करने से पहले स्किन को अच्छी तरह क्लीन और हाइड्रेट करना बहुत जरूरी है। चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से धोकर गुलाब जल या टोनर लगाएं। इसके बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें, ताकि मेकअप स्किन पर अच्छी तरह बैठे और लंबे समय तक टिका रहे।

हल्का और नेचुरल बेस मेकअप अपनाएं

इस फेस्टिव मौके पर ज्यादा हैवी मेकअप करने से बचें। हल्की BB क्रीम या लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन टोन के साथ नेचुरल लगे। आंखों के नीचे डार्क सर्कल या दाग-धब्बों को कंसीलर से कवर करें और हल्का सा कॉम्पैक्ट पाउडर लगाकर बेस सेट कर लें।

पीले और गोल्डन टोन में आई मेकअप

बसंत पंचमी का मुख्य रंग पीला होता है, इसलिए आई मेकअप में येलो, गोल्डन या लाइट ब्राउन शेड्स का इस्तेमाल करें। आंखों पर हल्का येलो आईशैडो लगाएं और उसे अच्छे से ब्लेंड करें। पतली लाइनर और हल्का काजल आंखों को सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देगा।

ब्लश और हाइलाइटर से पाएं फ्रेश लुक (Basant Panchami makeup tips)

चेहरे पर ज्यादा ब्राइट ब्लश लगाने के बजाय पीच या सॉफ्ट पिंक शेड का चुनाव करें। इससे चेहरा नेचुरली खिला हुआ लगेगा। गालों की ऊपरी हड्डी पर हल्का सा हाइलाइटर लगाकर लुक को और निखारा जा सकता है।

लिप्स रखें सॉफ्ट और खूबसूरत

बसंत पंचमी पर न्यूड, पीच, लाइट पिंक या येलो अंडरटोन वाली लिपस्टिक सबसे ज्यादा जचती है। मैट की जगह क्रीमी या हल्की ग्लॉसी लिपस्टिक चुनें, जिससे लुक फ्रेश और फेस्टिव लगे।

हेयर स्टाइल और एक्सेसरीज

मेकअप के साथ बालों को खुला रखें या हल्का सा बन बनाएं। बालों में पीले फूल या गजरा लगाने से आपका लुक पूरी तरह बसंती रंग में रंग जाएगा। ज्वेलरी हल्की रखें, जैसे झुमकी या छोटे स्टड ईयररिंग्स।

फाइनल टच

मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर मेकअप को लॉक कर लें। इस तरह आप पूरे दिन फ्रेश और खूबसूरत नजर आएंगी। सही मेकअप के साथ बसंत पंचमी का त्योहार और भी खास बन जाएगा।

Also Read: 8th Pay Commission News: इन शर्तों पर बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, 8वें वेतन आयोग के लिए सरकार ने तय किए नए नियम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles