Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Night Sweats In Winter: सर्दियों में रात में आ रहा है पसीना...

Night Sweats In Winter: सर्दियों में रात में आ रहा है पसीना तो हो जाएं सावधान, गंभीर बीमारी का है यह लक्षण

Night Sweats In Winter: पसीना आना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. पसीना आने से शरीर का तापमान सामान्य बना रहता है लेकिन अगर सर्दियों में रात को पसीना आ रहा है तो तुरंत सावधान हो जाए. यह गंभीर बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं.

Night Sweats In Winter

Night Sweats In Winter: शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए पसीना आना बहुत जरूरी है. लेकिन जरूरत से ज्यादा पसीना आना शरीर के लिए काफी घातक साबित हो सकता है. बिना मेहनत की है अगर सर्दियों में रात को आपको पसीने आते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. यह गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं.

रात में अगर अचानक आपको पसीना आने लगे तो यह सामान्य चीज नहीं है. रात में अचानक से पसीना आने पर एक नहीं बल्कि एक साथ कई बीमारियों के संकेत हो सकते हैं. यह शारीरिक परिवर्तन या फिर कोई घातक बीमारी का लक्षण हो सकता है.

कैंसर की संभावना(Night Sweats In Winter)

रात में पसीना आना कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी का संकेत हो सकता है. ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और कॉर्सिनॉइड ट्यूमर होने की स्थिति में शरीर से अधिक पसीना निकलता है. ल्यूकेमिया ब्लड कैंसर की स्थिति में भी शरीर से तेज पसीना निकलने लगता है. यह शरीर के लिए बेहद घातक होता है. ऐसे में अगर रात को पसीना निकल रहा है तो आप तुरंत जाकर डॉक्टर से मिले.

संक्रामक रोग

संक्रामक रोगों के दौरान शरीर से अधिक पसीना आने लगता है. ऐसी स्थिति में शरीर रोगों से लड़ने की पूरी कोशिश करता है यही वजह है कि शरीर का तापमान बढ़ जाता है. अगर आपको रात को पसीना आ रहा है और आप सर्दी जुकाम की समस्या से ग्रसित है तो यह सामान्य हो सकता है.बिना सर्दी जुकाम के पसीना आ रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.

लो ब्लड शुगर

लो ब्लड प्रेशर की स्थिति में भी शरीर से रात को पसीना आने लगता है. अगर आपको रात को पसीना आ रहा है तो आपको जरूर डॉक्टर से मिलना चाहिए और अपना शरीर चेक करना चाहिए. ऐसा करने से आप किसी खतरनाक बीमारी से बच जाएंगे.

Also Read:Fruit Health Benefit: तेजी से हीमोग्लोबिन बढ़ाते हैं यह फल, खून की कमी करते हैं दूर

गलत खानपान

इन सभी शारीरिक परिस्थितियों और बीमारियों के अलावा अधिक तनाव, स्मोकिंग, गलत खान-पान के कारण भी शरीर से अत्यधिक पसीना निकलता है. इसलिए अगर आपको भी असमान्य रूप से पसीना आता है तो इस पर ध्यान देने और इसकी वजह को जरूर जानना चाहिए कि कहीं आप किसी घातक बीमारी की चपेट में नहीं आ चुके हैं.इसके लिए आपको डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए ताकि वो आपके शारीरिक परिक्षण के आधार पर अधिक पसीना निकलने की वजह बता सकें.

रात को अगर आपको काफी पसीना आ रहा है तो आपको खूब पानी पीना चाहिए. पानी पीने से आपको रात को पसीना नहीं आएगा और कई तरह की समस्याओं से दूर रहेंगे.

Also Read:Health Tips: हमेशा फिट रहने के लिए इन सब्जियों का करें सेवन, पास नहीं आएगी बीमारियां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version