Solo Travelling Safety Tips: नए-नए जगह पर घूमना लोगों का आजकल शौक बन चुका है। ये दुनिया को जानने-समझने का एक बेहतरीन जरिया है। कई लोगों का तो यह बकायदा रोजगार का जरिया भी बन चुका है। आजकल तो देश विदेश की महिलाएं भी अपने दोस्तों के साथ या फिर अकेले शहर पर जाना पसंद करने लगे हैं। हालांकि आजकल तकनीकी सुविधा के विकास के कारण कहीं भी जाने-आने, ठहरने, खाने इत्यादि की सुविधाएं सभी जगह आसानी से उपलब्ध होती हैं। लेकिन फिर भी हमें किसी भी जगह कि अकेले यात्रा करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि हमारी यात्रा खुशनुमा और आनंददायक बनी रहे।

• किसी भी जगह को केवल एक पर्यटन स्थल होने या फोटोग्राफी में वो जगह अच्छी दिखती हो इसलिए न चुने। बल्कि यात्रा से पहले उस जगह की पूरी स्टडी करें की आपकी पसंद और सुविधा के लिहाज से वो जगह ठीक है या नहीं।
• अपने लगेज उतना ही सामान रखें जितना आप आसानी से उठा सकें।
• यात्रा के दौरान कम से कम कैश का इस्तेमाल करें, ज्यादातर कार्ड से ही काम चलाएं और अगर यात्रा विदेश की है तो वहां की कुछ करेंसी और स्थानीय पेमेंट ऐप को भी फोन में डाउनलोड करके रखें।
• प्रत्येक जगह के मौसम और स्थिति के लिहाज से कुछ चीजों की जरूरत होती है जैसे अगर बर्फीले जगह पर जा रहे हो तो बर्फ में पहने जाने वाले बूट्स। हालांकि अक्सर लोग इन्हें पहले खरीद कर साथ ले जाते हैं। लेकिन अगर एक्स्ट्रा लगेज की झंझट से आप बचना चाहते हैं तो उन जगहों पर बेस्ट किराए के साधनों की खोज पहले से ही तय करके रखें।
• अपने मोबाइल में जगह के मुताबिक प्रीपेड बैलेंस और डाटा तैयार रखें ताकि अगर कहीं वाईफाई उपलब्ध ना हो तो आप अपने मोबाइल डाटा से भी काम चला सकते हैं।
• अपने यात्रा की जानकारी जैसे दिनांक, समय, होटल आदि पहले से कभी भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर ना करें। आप चाहे तो यह चीजें घूम कर आने के बाद शेयर की जा सकती है।
यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/are-there-really-good-and-bad-spirits-15-07-2023-54752.html
• कभी भी बस का सफर हो या ट्रेन और हवाई जहाज का, अपने केबिन लैगेज अथवा छोटे बैग्स के जि़प (चैन) हमेशा बंद करके ही रखें नहीं तो जरा सा ध्यान चूकने पर बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।
• सफर के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें खासकर किसी के घर पर रुकने, खाना खाने या लिफ्ट लेने से बचें। अगर आपको ऐसा करना पड़े तो अपने साथ कुछ सुरक्षा उपकरण जैसे छोटा चाकू और पेपर स्प्रे जरूर रखें और किसी भी अनजान जगह जाते समय उस जगह की लोकेशन, नाम आदि अपने परिवार और मित्रों जरूर शेयर करके रखें।
• किसी भी यात्रा खासकर विदेश की यात्रा करने से पहले अपना ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करवाएं, जिससे आपको एक सुरक्षा कवच मिलेगा जो मुश्किल समय में आपके काम आएगा।
• जरूरत पड़ने पर हमेशा अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे वीजा, पासपोर्ट, आधार कार्ड इत्यादि की फोटोकॉपी ही दिखाएं। बहुत जरूरी हो तभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स दिखाएं और वापस उसे अपने पास सुरक्षित रखलें।
• यात्रा के दौरान किसी भी कार्य के लिए हड़बड़ाहट ना करें।
(यह खबर विधान न्यूज़ के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है।)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।