Beauty Tips: हल्की सर्द की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में हवाओं का असर चेहरे पर दिखने लगा है। ठंड के मौसम में चेहरे का विशेष ख्याल रखना जरूरी होता है क्योंकि इस मौसम में स्किन के ऊपर कई तरह की समस्याएं होने लगती है। सर्द के मौसम में चेहरे की चमक को जाती है ऐसे में आप अपने चेहरे पर घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्रूट फेस पैक का चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और इससे चेहरे की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है।
पपीता और केले का फेस पैक ( Beauty Tips )
आप घर में पपीता और केले से चेहरे को चमका सकते हैं। पपीते और केले से किया गया फेशियल और फेसमास्क (Papaya And Banana Face Mask) रंगत में सुधार लाता है और दाग-धब्बों को दूर करता है। इससे रंग साफ होता है और डार्क स्पॉट्स कम हो जाते हैं। जानते हैं घर में फ्रूट फेशियल करने का तरीका।
चेहरे पर पपीता और केला लगाने के फायदे
केला और पपीता स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होते हैं। दोनों ही फल विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं। जो स्किन को क्लीन करने और हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। पपीता और केला का फेशियल त्वचा को हेल्दी बनाता है। केले में विटामिन सी, विटामिन बी6 और विटामिन ए पाया जाता है। जो त्वचा के दाग-धब्बों को दूर कर चमकदार बनाते हैं। पपीते में विटामिन ए, विटामिन ई और विटामिन सी काफी मात्रा में होता है, जिससे सूजन कम होती है और चेहरे पर आए निशान कम होते हैं।
केले और पपीते से कैसे करें फेशियल (Banana And Papaya Facial)
सबसे पहले चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो लें। अब एक पका हुआ केला और करीब आधा कप पका पपीता लें। इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और 1-2 चम्मच नींबू का रस मिला लें। सारी चीजों को मैश करते हुए अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे हल्के हाथों से स्किन पर मलते हुए लगाएं। 5-10 मिनट तक मालिश करने के बाद इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही फेस पर लगाकर छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद फेस को गुनगुने पानी से साफ कर लें। हफ्ते में 2 बार इस फेशियल मास्क को लगाने से आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ जाएगा और सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे। इस फेशियल को करने से चेहरे की नमी बरकरार रहेगी।