Beauty Tips : तुलसी के पौधे का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. हर घर में तुलसी के पौधे की पूजा होती है. आयुर्वेद में भी तुलसी के पौधे का काफी महत्व है और यह कई बीमारियों का इलाज करता है. आपके चेहरे को खूबसूरत बनाने में तुलसी के पत्ते मदद कर सकते हैं और यह पिंपल्स,सनटेंस या ब्लैकहेड्स और वाइट हेड्स की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं. तो आईए जानते हैं तुलसी के पौधे का कैसे इस्तेमाल करने से चेहरा खूबसूरत बनेगा.
घर-घर पाई जाती है तुलसी ( Beauty Tips )
तुलसी के पौधे का सनातन धर्म में बेहद महत्व है और घर-घर में तुलसी का पौधा पाया जाता है. इस पौधे की पूजा की जाती है इसके साथ ही इसमें औषधीय गुण भी पाए जाते हैं जो की कई बीमारियों को दूर करने में मददगार साबित होते हैं.
रेडनेस और इरिटेशन से मिलेगी राहत
प्यूरीफायर गुणों से भरपूर तुलसी के पत्ते आपकी स्किन पोर्स को डीप क्लीन करते हैं. इसके लिए आपको तुलसी के पत्तों को पानी में डालकर उबालना होगा और रोजाना फेस वॉश के बाद इसे टोनर के रूप में उसे करना होगा इससे रेडनेस दूर होगी और इरिटेशन से राहत मिलेगी.
पिंपल फ्री स्किन पानी के लिए करें यह काम
पिंपल फ्री स्किन आप अगर गर्मियों में पाना चाहते हैं तो इसमें तुलसी के पत्ते आपकी मदद कर सकते हैं. इसके लिए आपको तुलसी के पत्ते को पीसकर इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर और गुलाब जल डालकर अपने चेहरे पर लगाना होगा. इससे पिंपल्स खत्म होंगे और ऑयल फ्री स्किन मिलेगा.
ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की समस्या करेगी दूर
आप अगर ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की समस्या से परेशान है तो तुलसी का पत्ता आपका मदद कर सकते हैं. इसके लिए आपको तुलसी के पत्ते को शहर में मिलाकर चेहरे पर लगाना है और 10 मिनट के बाद धोना हैं.इससे आपका चेहरा निखर जाएगा और आपका चेहरा हद से ज्यादा खूबसूरत बन जाएगा.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।