Benefits Of Putting Oil In Your Navel: किसी समय में ही भारत के कई भागों में तेल लगाने का प्रचलन है, वैसे तो आपने भी अपनी दादी नानी से नाभि में तेल लगाने और इसके फायदों के बारे में सुना होगा। बच्चों से लेकर बड़ों तक को तेल की मालिश करने से कई चमत्कारी फायदे होते हैं। ऐसा माना जाता है कि तेल से अगर शरीर का मालिश किया जाए तो इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और अगर तेल को नाभि पर लगाया जाए तो ये हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। नाभि में तेल लगाने से क्या-क्या फायदे आपको मिल सकते हैं, और कौन से तेल आपको नाभि के लिए बेहतर है, आइए जानते हैं..
Benefits Of Putting Oil In Your Navel: नाभि में तेल लगाने के जानें फायदें
फोड़े- फुंसियों से मिलेगी राहत
आप ये जान लें कि अगर रात को सोने से पहले नाभि में तेल लगाते हैं तो इससे आपके चेहरे पर हुई फोड़े- फुंसी काफी राहत मिलेगी और जल्द ही आपका चेहरा इनसे साफ होने लगेगा।
पेट दर्द भी हो जाएगा छूमंतर
अगर आप हर रोज नियमित रूप से नाभि पर तेल लगा रहे हैं तो पेट दर्द की समस्या भी अपने आप दूर हो जाएगी, और आप काफी राहत फील करेंगे।
इसके अलावा दादी- नानी की बात मानते हुए अगर आप बच्चों के नाभि में तेल लगाते हैं तो इससे हमारे चेहरे पर भी असर रहेगा और साथ ही होठ भी मुलायम और सोफ्ट रहेंगे। चेहरा पर भी जल्द असर नजर आएगा।
बादाम का तेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है आप रात को सोते समय इसको जरुर नाभि में लगाएं इससे चेहरा चमकदार औरखूबसूरत बनता जाएगा।
यह भी पढ़े-
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।