Calm Down Your Aggressive Child: बच्चों का गुस्सा आज कल सातवें आसमान पर है, छोटी-छोटी बातों पर चीखने-चिल्लाने लग जाते है। जिद्द तो इतना बढ़ गई है कि मांगे खत्म ही नहीं होती या तो पूरी करों या फिर उनका गुस्सा बर्दाश करों। कई बार माता-पिता कामकाजी होने की वजह से बच्चे को पर्याप्त समय दें नहीं पाते हैं और उसकी गलती पर जोर से चिल्ला देते हैं। इसकी वजह से बच्चा अकेलेपन महसूस करने लगता है और गुस्सा व चिड़चिड़ा हो जाता है। अगर आपका बच्चा भी इस चिड़चिड़ेपन का सामना कर रहा है और आप भी मानसिक रूप से परेशान हो रहे है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, चलिए बतातें है..
बच्चों के गुस्से को शांत करने के टिप्स यहां
बच्चों के साथ हमदर्दी दिखाएं
हर समय कई पैरेंन्ट्स अपने बच्चे को ही कोसते रहते हैं। उनकी गलतियां गिनाते रहते हैं। ऐसा करने से बच्चों के अंदर आपके लिए हीन भावना और गुस्सा भर देते है और इसी वजह से बच्चे जिद्दी बन जाते है। आपको चाहिए कि माता-पिता होने के नाते अपने बच्चे की बातों को सुनें और तभी कुछ रिएक्ट करें।
बच्चों के साथ समय बिताएं
बच्चे कई बार जरूरत से ज्यादा टीवी या मोबाइल देखते है और जब बच्चों को मा-बार टोकते है तो तो वो अपने माता-पिता से ही गुस्सा हो जाते है। ऐसे में बच्चे को आराम से प्यार से समझाए और। मोबाइल और टीवी की जगह या तो टेरेश पर ले जाएं या फिर खुले पार्क में बच्चों को घुमाएं।
अच्छे लिस्नर बनें
अपने बच्चे को गलतियों पर डांटने की बजाय जगह उसकी समस्या को सुने और समझने की कोशिश करें। आपके ऐसा करने से आपका बच्चा भीतर से हल्का महसूस करेगा।
उनकी च्वाइस का खाना बनाएं
बच्चे को अगर ज्यादा गुस्सा आता है और वो बेहद जिद्दी बन गये है। उसे शांत करने के लिए उनकी पसंद का खाना बनाएं। इससे बच्चा आपके फेवर में आएगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे