Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के इन बातों का हमेशा रखें ध्यान, कभी असफलता नहीं लगेगी हाथ

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की कुछ बातों को ध्यान में रखने से आपकी जिंदगी की परेशानियां खत्म हो जाएगी. चाणक्य नीति के बातों को ध्यान में नहीं रखने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी.

Chanakya Niti: मौर्य साम्राज्य के समकालीन आचार्य चाणक्य के विचार आज भी लोग मानते हैं. चाणक्य की कुछ बातों को ध्यान में रखने से हमारे जिंदगी में सफलता आती है. चाणक्य की कुछ बातें हमारी बिगड़ी हुई किस्मत को सवार सकती है. कहा जाता है कि चंद्रगुप्त मौर्य ने जब अपने आचार्य चाणक्य की बातों को मन तो वह शून्य से शिखर पर पहुंच गए.

उनके दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए प्राचीन समय में उन्होंने अखंड भारत का निर्माण किया था. तत्कालीन समय में चाणक्य महान दार्शनिक भी थे. आप अगर अपनी जिंदगी में कभी भी असफल नहीं होना चाहते हैं तो आचार्य चाणक्य के चार बातों को ध्यान में रखना होगा. तो आईए जानते हैं चाणक्य के किन बातों का ध्यान में रखना जरूरी है.

ब्रह्म मुहूर्त में उठे(Chanakya Niti)

आचार्य चाणक्य कहते हैं मुर्गे हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाते हैं. आप अगर जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में उठे. इससे आपके पास कार्य करने के लिए पर्याप्त समय बचेगा इसके साथ या अतिरिक्त समय आपको मिलेगा. इससे आप अतिरिक्त कार्य पढ़ाई कर सकते हैं.

युद्ध के लिए तैयार रहना

मुर्गे की दूसरी आदत है युद्ध के लिए तैयार रहना. इसका मतलब यह हुआ कि आपको हमेशा कार्य के लिए तैयार रहना चाहिए आप अगर आलस करेंगे तो आप पीछे रह जाएंगे.

Also Read:Trending News: भारत के इस जिले में लड़की ले जाती है दूल्हे के घर बारात

सम्मान देना

मुर्गे की तीसरी आदत है बंधुओ को सम्मान देना. नीति शास्त्र में कहा गया है कि देव और भाई के अंश का गवर्नर नहीं करना चाहिए. मुर्गा अपने बांधों को हमेशा बराबर का हिस्सा देता है इसलिए जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो अपने भाई को उनका उचित हिस्सा अवश्य दें.

 

डटकर खाना

मुर्गे की चौथी आदत है डटकर खाना. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को डटकर खाना खाना चाहिए इससे व्यक्ति बलिष्ठ होता है और मां और तन स्वस्थ रहता है. इससे वह अपने कार्य उत्साह पूर्वक करता है. मुर्गे की अगर इन बातों का ध्यान रखेंगे तो जिंदगी में कभी भी और सफल नहीं होंगे.

Also Read:Chanakya Niti : चाणक्य नीति कहती हैं कि पत्नी की इन आदतों को पति मिटा देगा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles