Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Dark Neck Treatment: मिनटों में काली गर्दन हों जाएगी गोरी, बस क्रीम...

Dark Neck Treatment: मिनटों में काली गर्दन हों जाएगी गोरी, बस क्रीम की जगह आजमाएं ये देसी नुस्खे

Dark Neck Treatment: कई बार मैल हमने से गर्दन काली हो जाती है. ऐसे में गर्दन भद्दी दिखने लगती है. आप ये घरेलू उपाय अपनाकर गर्दन की खूबसूरती दोबारा पा सकते हैं.

Dark Neck Treatment
Dark Neck Treatment

Dark Neck Treatment : अगर आपकी गर्दन भी काली है और तमाम तरह के नुस्खे और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके भी आपकी गर्दन का कालापन दूर नहीं हो रहा है, तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. आप हल्दी से अपनी गर्दन का कालापन दूर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजें हल्दी में मिलने की जरूरत पड़ेगी. तो आईए जानते है वो नुस्खे जो आपकी गर्दन के कालेपन को टाटा बाय बाय कर देंगे.

हल्दी और नींबू (Dark Neck Treatment ) 

अगर आप जल्द से जल्द अपनी गर्दन के कालेपन को भगाना चाहते हैं. तो इसके लिए आप एक नींबू को दो टुकड़ों में काट ले और आधे टुकड़े पर चुटकी भर हल्दी लगाकर उसको अपनी गर्दन पर हल्के हल्के रगड़ लें. यह नुस्खा अगर आप इस्तेमाल करेंगे तो इससे जल्द से जल्द आपकी गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा, क्योंकि आपको बता दें, नींबू में एसिडिक चीज और साथ ही विटामिन सी मौजूद होता है जो आपकी रंगत को निखारता है.

हल्दी बेसन लेप

आप गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए हल्दी बेसन का लेप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे आपकी डेड स्किन दूर हो जाएगी और कालापन खत्म होने लगेगा.

हल्दी ओट्स

ओट्स अक्सर आप नाश्ते में खाते होंगे. जो कि हमारी सेहत के लिए काफी बेनिफिशियल है. लेकिन अगर आप ओट्स में दही और चुटकी भर हल्दी मिलाकर इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर लगाएंगे तो इस स्क्रब से आप अपनी गर्दन गोरी कर पाएंगे.

Also Read:Budget 2024 For Healthcare Sector: हेल्थकेयर बजट में 89,287 करोड़ रुपये, कैंसर के मरीजों को मिलेगा फायदा

हल्दी और दूध

आप कच्चे दूध में हल्दी और नींबू का रस मिलाकर अपनी गर्दन पर लगाएंगे तो इसका असर यह लोग कि आपकी गर्दन का कालापन खत्म हो जायेगा.

Also Read:Glowing Skin Tips: गोरी रंगत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स,चेहरे पर आएगा ऐसा निखार कि देखकर जलने लगेंगे लोग

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version