
Dhoodhi Ghas For Diabetes Pastiest: अक्सर डॉक्टर कहते हैं डायबिटीज के मरीजों को नेचुरल चीजों का सेवन करना चाहिए क्योंकि नेचुरल चीज डायबिटीज की बीमारी में काफी फायदेमंद होते हैं। मधुमेह के लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए दूधी घास काफी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं जो कि डायबिटीज के बीमारी में आपको राहत दिलाएंगे। तो आईए जानते हैं दूधी घास के फायदे।
डायबिटीज के मरीजों के लिए क्यों फायदेमंद है दूधी घास?
आयुर्वेद के डॉक्टरों की माने तो दूधी घास डायबिटीज में की काफी फायदेमंद है। इसके पौधे को तोड़ने पर इसमें से दूध के जैसा पदार्थ बाहर निकलता है और इसलिए इसे दूध ही घास कहते हैं। आयुर्वेद में से दुग्धी का और शीता जैसा नाम दिया गया है।
दूधी घास का चाय पीने से या इसके पाउडर का सेवन करने से शरीर में रक्त का संचार बेहतर होता है और इससे पैरों में थकान या पैरों में दर्द कमजोरी जैसी समस्या दूर हो जाती है। डायबिटीज के मरीजों का डायबिटीज कंट्रोल करने में भी यह घास बेहद फायदेमंद माना जाता है इसलिए इसे संजीवनी बूटी भी कहते हैं।
दूधी घास के सेवन के फायदे (Dhoodhi Ghas For Diabetes Pastiest)
- लिवर को बनाती है हेल्दी
लिवर में संक्रमण और अन्य लिवर डिजिजेज के लक्षणों से आराम पाने के लिए दूधी घास के पाउडर का सेवन करने से लाभ होता है।
- पेट के कीड़े मारती है
छोटे बच्चों के पेट में कीड़े (stomach worms) पड़ जाते हैं जिसकी वजह से बच्चों को पेट में दर्द, भूख में कमी और कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। पेट के कीड़े खत्म करने के लिए दूधी की घास की पत्तियों का सेवन करने से लाभ होता है।
- अस्थमा से राहत
दमा या अस्थमा के मरीजों को भी दूधी घास का सेवन करने से बहुत-से फायदे हो सकते हैं। दूधी घास का काढ़ा पीने से अस्थमा के लक्षणों से आराम मिलता है। खांसी-जुकाम की समस्या से राहत पाने के लिए भी दूधी घास का सेवन किया जा सकता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।