
Diwali Beauty Tips: 20 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा। दिवाली के दिन महिलाएं खूब मेकअप करती है। हर महिला का सपना होता है वह दिवाली के दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे। आप बिना ब्यूटी पार्लर जाए ही दिवाली के दिन बेहद खूबसूरत दिख सकते हैं इसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।
धूप की वजह से चेहरा डल हो जाता है और चेहरे पर कई तरह की समस्याएं होने लगती है। धूप के वजह से टैंनिंग की समस्या बढ़ जाती है जिससे चेहरे पर डार्क स्पॉट्स बढ़ने लगते हैं। चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आप घर पर कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे आपका चेहरा चमक जाएगा।
चेहरे पर तुरंत ग्लो के लिए ट्राई करें यह उपाय (Diwali Beauty Tips)
चेहरा पर अगर तुरंत निखार पाना है तो एलोवेरा और हल्दी बहुत फायदेमंद होता है। यह चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करता है और इसकी मदद से चेहरा चमक जाता है।
स्किन को पोषण देने के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की बात हो तो सबसे पहले एलोवेरा और हल्दी जैसी चीजों का नाम लिया जाता है। ये दोनों ही चीजें ना केवल नेचुरली बहुत रिच हैं बल्कि, आपकी स्किन को रिपेयर करने और उसे नया ग्लो देने के लिहाज से बहुत असरदार भी हैं। टैनिंग की वजह से अगर स्किन खराब हो जाए या चेहरे की रौनक कम हो गयी हो। आप दोनों ही स्थितियों में एलोवेरा और हल्दी से तैयार नुस्खों का इस्तेमाल कर स्किन पर नया ग्लो पा सकती हैं। यहां पढ़ें एलोवेरा या घृतकुमारी और हल्दी से तैयार एक स्पेशल फेस पैक के बारे में जो आपकी स्किन को कुछ ही मिनटों में दे सकता है फ्रेश लुक।
ऐसे तैयार करें फेस पैक (Beauty Tips)
किसी कटोरी में 3-4 चम्मच एलोवेरा का जेल लें।
इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर और 2 चम्मच शहद मिलाएं।
सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें और एक तरफ रखेँ।
अब अपने चेहरे को पानी से धोएं और तौलिए से पोंछकर सुखाएं।
फिर, एलोवेरा, शहद और हल्दी वाला मिश्रण अपने चेहरे पर लगाएं।
20-25 मिनट इस मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें फिर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ करें।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।