Diwali Sweets Adulteration: दीपावली में मिठाई लेते समय रखें इन बातों का ध्यान

Diwali Sweets Adulteration: दीपावली का त्योहार बस आने ही गया है। दीपावली पर मां लक्ष्मी औऱ गणेश जी की पूजा होती है और मिठाइयां खाई जाती हैं....

Diwali Sweets Adulteration: दीपावली का त्योहार बस आ ही गया है। दीपावली पर मां लक्ष्मी औऱ गणेश जी की पूजा होती है और मिठाइयां खाई जाती हैं। इस मौके पर लोग एक दूसरे को मिठाई भी गिफ्ट करते हैं। ऐसे में बाजार में मिठाई की डिमांड बढ़ जाती है और इसलिए जालसाज और मिलावट करने वाले भी सक्रिय हो जाते हैं और बाजार में नकली मिठाइयां भी आ जाती हैं।
आपको बता दें कि नकली मिठाई सेहत के लिए काफी खतरनाक होती है। इससे ना केवल फूड पॉइजनिंग होती है बल्कि और भी सेहत संबंधी खतरे पैदा हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि बाजार से मिठाई लाते समय आप नकली और असली मिठाई की पहचान जरूर कर लें।
आईए जानते हैं बाजार में मौजूद मिठाई में असली और नकली की पहचान कैसे करें  
कैसे होती है मिलावट   
मावे यानी खोए से बनने वाली मिठाइयों में मिलावट करने वाले सिंथेटिक दूध, यूरिया, स्टार्च, अरारोट, डिटरजेंट  आदि का प्रयोग करते हैं। सिंथेटिक दूध बनाने के लिए सूजी, गीला ग्लूकोज मिलाया जाता है। वहीं इन चीजों से नकली मिल्क केक तैयार किया जाता है। वहीं मिठाई को रंगीन दिखाने के लिए उसमें पीला और टाट्राजीन कलर मिलाया जाता है जो सेहत के लिए खतरनाक है।
असली और नकली मिठाई की पहचान
अगर आप दुकान पर मिठाई खरीदने जा रहे हैं और केवल रंग देखकर ही मिठाई पैक ना करवा रहें है तो सबसे पहले मिठाई असली है या नकली, इसकी पहचान कर लें। अगर मिठाई ज्यादा रंगीन दिख रही है तो इसे ना लें। इसे हाथ में लेकर देखें, अगर इसका रंग हाथ में आ रहा है तो इसे ना खरीदें। मिठाई को हाथ में लेकर जरा सा रगड़े, अगर लिसलिसा महसूस हो रहा है तो ना खरीदें।
मिठाई को सूंघकर देखें, अगर ये बासी लग रही है तो इसे ना खरीदें। मिठाई पर लगा वर्क अगर छुड़ाने से निकल रहा है तो वो चांदी का वर्क असली नहीं है। आप सूंघकर भी मिठाई की गुणवत्ता चैक कर सकते हैं। अगर आप मिठाई खरीद रहे हैं तो उसका एक सैंपल लेकर एक गर्म पानी के बर्तन में डालकर देखें। अब इसमें आयोडीन की कुछ बूंदें डाले। अगर मिठाई का रंग बदलता है तो समझ लीजिए कि मिठाई नकली है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles