Expire Makeup Products: अधिकतर लड़कियों को मेकअप लगाना पसंद होता है वहीं कुछ लड़कियां लाइट मेकअप लगाती है.लड़कियों के बैग में आमतौर पर लाइट रंग की लिपस्टिक और काजल पाउडर जरूर रखा हुआ मिल जाता है. आजकल बाजार में छोटे-बड़े ब्रांड से लेकर अच्छे-अच्छे मेकअप आसानी से मिलने लगे.
कई बार ऐसा होता है कि हम महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर लेते हैं और वह एक्सपायर हो जाता है तो भी हम उसका इस्तेमाल करते हैं.हमें ऐसा लगता है कि हम इसे फेकेंगे तो हमारा पैसा बर्बाद हो जायेगा. लेकिन एक्सपायर मेकअप प्रोडक्ट्स हमारे स्क्रीन के लिए बेहद घातक साबित हो सकते हैं.
एक्सपायर मेकअप प्रोडक्ट्स से चेहरे पर हो सकते हैं यह साइड इफैक्ट्स(Expire Makeup Products)
त्वचा में जलन
मेकअप जब पुराना हो जाता है तब इसका रासायनिक संरचना बदलने लगता है और इसे लगाने से स्क्रीन में जलन और ड्राइनेस आ जाती है.खराब मेकअप प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया का निर्माण होने लगता है जिससे यह चेहरे के लिए हानिकारक होता है.
हो सकती है आंखों से जुड़ी इन्फेक्शन
अगर आप गलती से भी आंखों में एक्सपायर मस्कारा लगते हैं तो आपकी आंखों में इंफेक्शन हो सकती है. अगर मस्कारा एक्सपायरी डेट के पास पहुंच गया है तो उसे तुरंत फेंक दे वरना आपकी आंखों में बैक्टीरिया जा सकते हैं.
खराब हो सकते हैं यह अंग
एक्सपायर मेकअप प्रोडक्ट्स को जब बार-बार आप इस्तेमाल करते हैं तो आपको डर्मेटाइटिस और समय से पहले बुढ़ापा आने की समस्या हो सकती है. इससे आपको एक्जिमा की समस्या हो सकती है.
Also Read:Health Alert: बिना धोए अगर आप खाते हैं अंगूर तो हो जाएं सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
कोई भी मेकअप प्रोडक्ट्स अगर अपने एक्सपायरी डेट के करीब पहुंच गया है तो उसका इस्तेमाल करना बंद कर दे. वरना चेहरा पूरी तरह से बिगड़ सकता है और चेहरे पर गंभीर एलर्जी हो सकती है.
Also Read:Health Tips: बदलते मौसम में Seasonal Infections से बचने के लिए इन फूड आइटम्स का करें सेवन
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर