Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Eye Beauty Tips: आंखों की ब्यूटी के लिए अप्लाई करें यह घरेलू...

Eye Beauty Tips: आंखों की ब्यूटी के लिए अप्लाई करें यह घरेलू नुस्खे, डार्क सर्कल भी होंगे फटाफट दूर….

Eye Beauty Tips : आंखों की थकावट और डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आजमाएं यह सभी देसी नुस्खे.

Eye Beauty Tips : आजकल लोग ज्यादा स्क्रीन यूज करने लगे हैं. तो ऐसे में आंखों को आराम देने के लिए आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ घरेलू उपाय. जिसके जरिए आप अपनी आंखों को आराम दे सकते हैं. यहां तक की ज्यादा देर फोन चलाना या फिर कंप्यूटर पर रहने से डार्क सर्कल की समस्या भी होने लगती है. तो इन सभी समस्याओं को भी आप इन सभी घरेलू नुस्खे से दूर कर सकते हैं. तो आइए जानते है सभी आंखो की ब्यूटी टिप्स जो आप घर पर ही इस्तेमाल कर सकते है.

लगाएं खीरा

आप अपनी आंखों की थकावट को दूर करने के लिए, खीरा का इस्तेमाल अपनी आंखों पर कर सकते हैं. खीरा आपकी आंखों को ठंडक देगा. आंखों की कमजोरी और डार्क सर्कल दूर करने के लिए भी खीरा एक बहुत ही अच्छा देसी ओर घरेलू उपाय है. आप यह नुस्खा डेली रात को सोने से पहले इस्तेमाल कर सकते है. इससे आपकी आंखों को काफ़ी रिलैक्स मिलेगा.

लगाएं आलू

अगर आपकी आंखे भी थकी थकी महसूस करती है तो इसके लिए आप आलू का आधा ठुकड़ा काटकर अपनी आंखो पर कुछ देर के लिए रख दें. ऐसा करने से आपकी आंखों की थकावट दूर होगी. साथ ही साथ आंखों में होने वाला दर्द भी नहीं होगा और आप एकदम फ्रेश महसूस करेंगे.

लगाएं दूध

अगर आप अपनी आंखों के नीचे बने डार्क सर्कल की दूर करना चाहते है. साथ ही साथ अपनी आंखों को रिलैक्स फील करवाना चाहते है. तो इसके लिए आप एक टुकड़ा रूई लेकर उसको दूध में डूबा लें, फिर इसको अपनी आंखों पर कम से कम 10 मिनट तक लगा रहने दो. इससे आपकी आंखों को काफ़ी रिलैक्स मिलेगा.

एलोवेरा जेल

थकावट दूर करने के लिए आप अपनी आंखों पर एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल भी कर सकते है.

बादाम तेल

बादाम तेल की मालिश आंखों के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. इसके अंदर वो सभी गुण मौजूद होते है जो रेटीना को रिपेयर करने का काम करते है.

https://vidhannews.in/health/health-news-one-piece-of-jaggery-will-get-all-these-benefits-12-10-2023-73625.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन 

 

 

Exit mobile version