Eye Cancer Early Symptoms: दुनिया भर में 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. इस दिन पूरी दुनिया में कैंसर की बीमारी से जुड़ी जागरूकता फैलाया जाता है. आप अगर अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव करेंगे और इस बीमारी को लेकर जागरूक रहेंगे साथ ही नियमित जांच करेंगे तो शुरुआती लक्षण में इसकी पहचान कर लेंगे और इस बीमारी को मात दे सकते हैं. यह एक जानलेवा बीमारी है जिसको शुरुआती लक्षण में पकड़े जाने पर खत्म किया जा सकता है
विश्व कैंसर दिवस के इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि क्या होता है आई कैंसर का शुरुआती लक्षण और किन लोगों में इसका ज्यादा खतरा रहता है. आईए जानते हैं क्या होता है आंखों का कैंसर.
क्या होता है आई कैंसर(Eye Cancer Early Symptoms)
आई कैंसर का मतलब आंखों में होने वाला कैंसर है. यह कई तरह के होते हैं लेकिन इसमें मेलानोमा कॉमन टाइप का है. यह विभिन्न प्रकार के सेल्स को प्रभावित करता है. आईबॉल के अंदर पाए जाने वाले कैंसर को इंट्रायोकार कैंसर कहते हैं. जबकि बच्चों में होने वाले सबसे बड़ा ए कैंसर को रेटिनोब्लाटॉमा कैंसर कहते हैं. यह कैंसर आपके साथ पूरे शरीर में फैल जाता है. हालांकि शुरुआत में इसका पता चलने पर रोगी को बचाया जा सकता है.
जानिए क्या है इसके शुरुआती लक्षण
विजन में बदलाव होना
आंखों के कैंसर होने पर सबसे पहले विज़न में बदलाव होता है. जिसकी वजह से कई बार आंखों में धुंधलापन आंखों में चौध,आंख से अचानक दिखाई ना देने की समस्या होती है.
आंखों में दर्द और बेचैनी महसूस होना
अगर आंख में लगातार दर्द बना रहता है या बेचैनी महसूस होता है या फिर किसी भी तरह का दबाव आंखों पर महसूस होता है या आंखों में कुछ गिर गया है ऐसा लगता है तो इन लक्षणों को बिल्कुल नजरअंदाज ना करें. यह आंखों में बना रहे ट्यूमर के वजह से होता है.
आंखों से असामान्य दिखाई देना
अगर आपकी आंखों से सामान्य रूप से दिखाई नहीं देता है तो यह ट्यूमर का निशानी है. साथी अगर आंखों का रंग और आकर बदले तो सतर्क हो जाए.
Also Read:Healthy Diet Tips: नेचुरल तरीके से रहना चाहते हैं फिट, तो भोजन के थाली में करें यह जरूरी बदलाव
आंखों में लाली और खुजली होना
अगर आपकी आंखों में लंबे समय से लाली दिखाई दे रही है और बेचैनी या खुजली हो रहा है और आंखों से पानी आ रहा है तो आंखों का कैंसर हो सकता है. डॉक्टर से मिले.
आमतौर पर यह कैंसर 50 साल के उम्र के व्यक्तियों को होता है जैसे-जैसे उम्र बढ़ता है वैसे-वैसे इस तरह के कैंसर का खतरा बढ़ते जाता है.इसलिए समय रहते ही आपको सावधान होने की जरूरत है.
Also Read:Healthy Morning Tips: सुबह उठकर अपनी दिनचर्या में अपनाएं ये टिप्स, दिनभर रहेंगे फ्रेश
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे