Sanjana Dalak : छोटे शहर की लड़कियों के बड़े जलवे और बेमिसाल कामयाबी की एक और उदाहरण हैं संजना दलक। कहना होगा कि देश में निरंतर बढ़ती ऐसी बेटियों ने करोड़ों बेटियों को अपनी कामयाबी से प्रेरणा दी है। उन्हें देखकर वे भी चहारदीवारी के भीतर रहकर सपने देखती हैं तो उसे पूरा करने की ऐसी लगन के कारण ही बन जाती हैं सहारनपुर की स्टार एथलीट संजना दलक संजना ने हाल ही में या यूं कहें एक बार फिर से नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। लगातार बेमिसाल उपलब्धियों को हासिल करते हुए संजना ने बार-बार खुद को साबित किया है कि वह बहुत ही खूबसूरत एवं मल्टी टैलेंटेड फिटनेस मॉडल हैं।
मिस इंडिया स्पोर्ट्स फिजिक में गोल्ड मेडल
संजना की हालिया कामयाबी की बात करें तो हाल ही में इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के तहत आयोजित सीनियर मिस्टर एंड मिस इंडिया बॉडी बिल्डिंग एंड स्पोर्ट्स फिज़िक चैंपियनशिप 2025 में उन्होंने गोल्ड जीता है। यह आयोजन कर्नाटक के बेलगांव में हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे हिंदुस्तान से लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसी में सहारनपुर की संजना दलक ने अपनी केटेगरी में मिस इंडिया स्पोर्ट्स फिज़िक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद महिला वर्ग में चैंपियन का खिताब भी जीता।
मुझसे न लेना पंगा
सहारनपुर की संजना सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी बड़ी फैन फाॅलोइंग है। यह कहना गलत नहीं होगा कि संजना का व्यक्तित्व और प्रतिष्ठा ऐसी है कि किसी भी प्रतियोगिता में अच्छे-अच्छे बाॅडी बिल्डर पंगा लेने से बचते हैं। खूबसूरती ऐसी कि इनके आगे बाॅलीवुड की एक्ट्रेस भी रश्क करने लगते हैंं। वह बताती हैं कि लड़कियां कोमल होती हैं पर कमजोर नहीं। ताकत में इतनी अधिक हो सकती हैं कि विरोधियों को चुटकियों में पटखनी दे दें।
संजना 2017 से लगातार गोल्ड मेडल जीत रही है। डबल हैट्रिक भी उनके द्वारा पूरी की गई। उसके बाद भी ये सिलसिला लगातार जारी है। संजना अपनी मेहनत और अपने कोच के मार्गदर्शन में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच और माता-पिता को दिया है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।