Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Foamy Urine: पेशाब में उठता है झाग? तो इन बीमारियों का है...

Foamy Urine: पेशाब में उठता है झाग? तो इन बीमारियों का है संकेत, तुरंत करें ये काम

Foamy Urine: अगर पेशाब में झाग आपके भी उठता है तो इससे कई परेशानियों का आइडिया लगाया जा सकता है, जिसके तुरंत बाद आपको किसी चिकित्सक की सलाह लेनी अति आवश्यक हैं।

Foamy Urine: सुबह यूरिन के लिए जब जाते हैं तो पेशाब अक्सर पीला आता है। दिन भर पानी ज्यादा पीने के बाद भी कई बार इस तरह की समस्या आ जाती है। पर क्या आप जानते हैं कि पेशाब से कई बीमारियों का पता लगाया जा सकता है। हम में से कई लोगों को पेशाब में झाग की समस्या होती है, ऐसे में ये भी किसी बीमारी का संकेत हो सकता है, तो चलिए आज की खबर में हम आपको इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को बताते हैं..

किडनी खराब का होना

अगर आपके पेशाब में लगातार झाग की समस्या आ रही है तो आपको ये समझ लेना चाहिए कि ये कोई छोटी बात नहीं है। ये किडनी खराब होने का इशारा हो सकता है। इसके तुरंत बाद आपको किसी संबंधित चिकित्सक के पास जरूर जाना चाहिए।

डिहाइड्रेशन की समस्या

एक और बड़ा कारण ये भी होता है कि बॉडी में पानी की कई बार कमी हो जाती है जिसकी वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या होती है, और ये कारण भी कोई छोटा नहीं है, इसके लिए आपको सचेत होने की जरूरत है एक ये मेन कारण जिसकी वजह से भी पेशाब में झाग आ सकता है, इसके तुरंत बाद आपको सचेत कर सकता है।

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन एक गंभीर बीमारी है, इसके कारण भी पेशाब में झाग आने लगता है। इसलिए ऐसा कोई भी संकेत आपको लगता है तो तुरंत आपको चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

डायबिटीज का एक लक्षण

अगर आपके पेशाब में झाग आता है तो एक कारण डायबिटीज भी हो सकता है ये भी झाग आने पर एक महत्वपूर्ण लक्षण हो सकता है, ऐसे में इसपर ध्यान देना जरूरी है और समय रहते किसी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है।

ब्लैडर फुल पर भी

अगर आपके शरीर में ब्लैडर फुल होता है तो काफी देर बाद पेशाब करने से भी झाग बनने लगता है। ये भी एक मेन कारण है।

क्या करें

अगर आपको लंबे समय तक पेशाब में झाग की समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इसमें बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए।

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी को प्रदान करता है और इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। विधानन्यूज यहां दिए गए किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता हैं।

और पढ़े- http://Mental Health Tips: स्ट्रेस और डिप्रेशन में बना लिया है ओवरइटिंग को अपना साथी, तो इससे छुटकारा पाने के लिए करें ये काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें. 

Exit mobile version