Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Natural Glow On Skin: साईं पल्लवी की तरह निखरी त्वचा पाने के...

Natural Glow On Skin: साईं पल्लवी की तरह निखरी त्वचा पाने के लिए करें इन चीजों को स्किन केयर रूटीन में शामिल

Natural Glow On Skin: साईं पल्लवी साउथ की मशहूर अभिनेत्री है. एक्ट्रेस अपनी ग्लोइंग स्किन की वजह से चर्चे में बनी रहती है. आईए जानते हैं साईं पल्लवी के ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट.

Skin Tips
Skin Tips

Natural Glow On Skin: साउथ की अभिनेत्री साई पल्लवी अपने नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए चर्चे में बनी रहती हैं. अपनी सादगी और खूबसूरती से वह लोगों का दिल जीत लेती है और फैंस भी उनकी तरह खूबसूरत त्वचा पाना चाहते हैं. तो आईए जानते हैं साई पल्लवी के नेचुरल स्किन का सीक्रेट.

चेहरे पर सीट मास्क का करें इस्तेमाल (Natural Glow On Skin)

साई पल्लवी जैसा खूबसूरत चेहरा पाने के लिए आप चेहरे पर शिट मास्क का इस्तेमाल करें. इससे चेहरे को कई फायदे मिलते हैं. शीट मास्क में मौजूद सीरम और तेल पदार्थ चेहरे की त्वचा को नेचुरल साइन देने में मदद करते हैं और त्वचा को सही तरीके से मॉइश्चराइज करते हैं.

चेहरे पर फेस ऑयल का करें इस्तेमाल

चेहरे पर एंटी एजिंग रोकने के लिए आप फेस ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने स्किन केयर रूटीन में रोजाना फेस ऑयल का इस्तेमाल करना बिल्कुल नहीं भूले . आप चाहे तो इसमें मेड फाउंडेशन मिक्स करके लगा सकते हैं.

Also Read:Glowing skin : ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं? तो जानें चमकदार त्वचा पाने के ये राज

त्वचा का देखभाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • रोजाना आप सीटीएम रूटिंग को जरूर फॉलो करें क्योंकि इससे तो अच्छा लंबे समय तक जवान दिखता है.
  • घर से बाहर जाना हो तो सन क्रीम का इस्तेमाल करना नहीं भूले.
  • हफ्ते में काम से कम 3 से 4 बार फेस मसाज जरूर करें.
  • फेस मसाज करने से आपके चेहरे के मसल्स रिलैक्स होंगे और आपका चेहरा ग्लोइंग नजर आएगा.
  • रात को सोते समय चेहरे से मेकअप जरूर निकाल दे क्योंकि रात को अगर चेहरे पर मेकअप रहता है तो चेहरा पिंपल्स से भर सकता है.
  • आप अपने डाइट में खट्टे फलों का सेवन जरूर करें क्योंकि यह चेहरे को खूबसूरत बनाने में और झाइयों की समस्या दूर करने में मदद करता है. इससे चेहरे खूबसूरत बन जाता है.

Also Read:Skin Care in Summer: गर्मियों में धूप से चेहरा हो गया है डल, खूबसूरत चेहरा पाने के लिए इन 7 बातो का रखें ख्याल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर

Exit mobile version