
Gas Problem Solution : दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें खाना खाने के बाद गैस वाली प्रॉब्लम की दिक्कत रहती है. जिसके कारण वह ठीक से बैठ भी नहीं पाते हैं. तो अगर आपके साथ भी यह वाली प्रॉब्लम अक्सर उत्पन्न हो जाती है. तो आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं चुटकियों में कैसे आप घरेलू नुस्खे द्वारा झटपट अपनी गैस वाली समस्या को दूर कर सकते हैं.
आवंला का जूस
अगर आपको भी अक्सर गैस की समस्या होने लगती है तो ऐसे में आप आवंलें का जूस का सेवन करें.आवंला पेट के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, साथ ही यह जूस आपकी गैस वाली दिक्कत को भी दूर करेगा.
जीरे का पानी
जीरे का पानी रोजाना अगर आप सेवन करेंगे तो इससे गैस की समस्या दूर हो जाएगी. डॉक्टर और सलाहकारों का भी यह कहना है कि जीरे का पानी गैस वाली समस्या के लिए रामबाण इलाज है.
पीएं गर्म पानी
अगर आप भी बाहर के खाने के शौकीन हैं और बाहर का खाना खाने के बाद आपके पेट में गैस हो जाती है. तो इसके लिए आप रोजाना सुबह सबसे पहले उठकर हल्का गुनगुना पानी एक गिलास पी लें. इससे आपकी गैस वाली समस्या दूर रहेगी.
दालचीनी वाली चाय
अक्सर हर घर में सुबह सबसे पहले चाय पत्ती चीनी और दूध के साथ वाली चाय बनती है. लेकिन यह चाय गैस बनाने में काफी लाभकारी होती है. तो आप इस दूध वाली चाय को छोड़कर दालचीनी वाली चाय का सेवन करेंगे, तो इससे आपकी गैस वाली समस्या नहीं होगी.
नींबू का शरबत
अगर आप रोज सुबह के समय नींबू का शरबत पिएंगे, तो इससे आपके पेट में होने वाली गैस उत्पन्न नहीं होगी. इस पानी को आप सुबह में रोजाना सेवन कर सकते है. तो ऊपर बताए गए सभी घरेलू नुस्खे ऐसे नुस्खे है जो बिना किसी खर्च के आपके पेट में हुई गैस को दूर कर देंगे.
नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है और इसमें किसी चिकित्सीय उपचार का दावा नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें और उनकी सलाह के अनुसार उचित बदलाव करें।
https://vidhannews.in/health/uric-acid-problem-solution-with-these-remedies-18-10-2023-74346.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे