Glowing Skin Tips: चेहरे की रंगत निखारने में मददगार है ये 7 फुल, दूर करते हैं स्किन से जुड़ी समस्याएं

Glowing Skin Tips: हर इंसान चाहता है कि उसका चेहरा खूबसूरत हो और इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. हालांकि आजकल प्रदूषण के वजह से चेहरा खराब हो जाता है और चेहरे पर पिंपल्स रिंकल्स निकलने लगते हैं. आप अगर अपने स्क्रीन को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आपको प्रदूषण से अपने चेहरे को बचाना होगा.

हालांकि कई ऐसे फूल होते हैं जो हमारे चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इन फूलों का इस्तेमाल आप अपने चेहरे की रंगत निखारने में कर सकते हैं. अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स रिंकल्स हो गए हैं तो आप इन फूलों का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते हैं. तो आईए जानते हैं कौन से फूल हमारे चेहरे के लिए फायदेमंद है.

चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है ये फूल(Glowing Skin Tips)

गुलाब

ये फूल तो तकरीबन हर घर के बगीचे में मिल जाता है। फूलों का राजा कहलाने वाला गुलाब हर तरह से आपके लिए फायदेमंद है। रोज वॉटर यानि गुलाब जल तो बाजार में मिलता ही है। इसके अलावा इसकी पंखुड़ियों को पीसकर फेस मास्क भी बना सकते हैं। गुलाब स्किन को पूरी तरह हाइड्रेट करता है और डीप क्लैन्जिंग भी करता है।

लैवेंडर

लैवेंडर के फूल स्किन ऑयल एंड पीएच लेवल को बैलेंस करते हैं। ये ड्राई स्किन को भी रूखा होने से बचाते हैं। इसके फेस मास्क से चेहरे इंफेक्शन भी ठीक होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फूल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं।

Also Read:Healthy Heart Tips: सर्दियों में बढ़ रहे हार्ट अटैक का खतरा होगा कम, डाइट में शामिल करें ये फूड

कैमोमाइल

कैमोमाइल के छोटे सफेद फूलों में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये फूल त्वचा की इलास्टिसिटी मेंटेन रखते हैं, साथ ही रेडनेस से स्किन को बचाते हैं। इन फूलों को सुखाकर पाउडर बना सकते हैं जिसे फेस पैक की तरह यूज किया जा सकता है।

गुड़हल

गुड़हल के लाल सुर्ख फूल चेहरे की सुर्खी कायम रखते हैं। ये फूल ऑयल बैलेंस करते हुए, स्किन को समय से पहले होने वाली एजिंग से बचाते हैं। चाहें तो आप गुड़हल का तेल लगाएं या फिर इसके सूखे हुए फूलों का पीसकर उसका पाउडर फेसपैक के रूप में चेहरे पर लगाएं।

जैस्मिन

जैस्मिन के खुशबूदार फूलों में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। स्किन को हाइड्रेट रखने में भी जैस्मिन के फूल कारगर होते हैं। वैसे तो ये कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में यूज होते हैं। लेकिन आप चाहें तो फूलों का पाउडर बनाकर उन्हें मास्क या स्क्रब की तरह यूज कर सकते हैं।

गेंदा

गेंदे की माला से घर सजाने वालों को इसके दूसरे गुण भी जान लेना चाहिए। मैरीगोल्ड के तेल में कई एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके अलावा ये एक्ने के निशान भी हल्के करता है। पानी में उबालकर इनका पानी यूज करने से इंसेक्ट बाइट में भी राहत मिलती है।

पैंसी

पैंसी के फूलों में सेलसिलिक एसिड होता है, जो एक एस्ट्रिंजेंट की तरह उपयोग किया जाता है। इन फूलों को सुखाकर इनका पाउडर बनाएं या फिर उसके पानी से चेहरे पर स्प्रे करें।

Also Read:Healthy Heart Tips: सर्दियों में बढ़ रहे हार्ट अटैक का खतरा होगा कम, डाइट में शामिल करें ये फूड

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles